23 विद्यार्थियों को मिली नौकरी

By: May 18th, 2017 12:10 am

ग्रीन हिल्स इंजीनियरिंग कालेज में कंपनियों ने लिए इंटरव्यू

newsसोलन— कुमारहट्टी स्थित ग्रीन हिल्स इंजीनियरिंग कालेज में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया गया, जिसमें देश की पांच प्रमुख कंपनियों ने छात्रों के साक्षात्कार लिए। कालेज की जनसंपर्क अधिकारी पूनम हांडा ने बताया कि इन सभी कंपनियों के एचआर प्रमुख साक्षात्कार के दौरान मौजूद रहे। साक्षात्कार तीन चरणों में चला, जिसमें लिखित परीक्षा, तकनीकी साक्षात्कार तथा एचआर राउंड शामिल था। साक्षात्कार में सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग तथ मेकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, इसमें से 23 विद्यार्थियों को कंपनियों के लिए चयनित किया गया है। कंपनियों ने इनका सालाना पैकेज 1,44,000 से 1,80,00 के बीच तय किया गया है। कालेज के चेयरमैन कृपाल सिंह पसरीचा ने छात्रों को उनके चयन पर बधाई दी है तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य डा. आरपी सिंह, रजिस्ट्रार पोलटेक ई. ओएस भाटिया भी मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App