46 शहरों की 53 हजार स्ट्रीट लाइट्स बदलेंगी

By: May 12th, 2017 9:08 pm

newsशिमला- हिमाचल प्रदेश के सात शहरों में स्ट्रीट लाइट्स को बदलकर एलईडी लाइट्स लगाने का काम पूरा होने के बाद अब राज्य के 46 शहरों के लिए समझौता हो गया है। दूसरे चरण में प्रदेश के 46 शहरों में एलइडी लाइट्स लगाई जाएंगी, जिसकी सात साल तक पूरी देखभाल केंद्र सरकार का सार्वजनिक निगम करेगा। बताया जाता है कि एलईडी स्ट्रीट लाइट्स लगने से सात शहरों में 56 फीसदी बिजली की बचत हुई है, जो कि करीब 2.6 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष बनती है। इसी तरह से उपभोक्ताओं के घरों में भी एलईडी बल्ब लगने से बड़ी मात्रा में बिजली की बचत हुई है। इसके बेहतर नतीजे देखते हुए अब शहरी क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट्स बदलने का काम किया जा रहा है। दूसरे चरण के लिए शहरी विकास विभाग के साथ समझौता हुआ है, जिसमें 46 शहरों में 53 हजार एलईडी स्ट्रीट लाइट्स लगेंगी। बताते हैं कि इन लाइट्स की उम्र 10 से 12 साल की है। इसके लिए केंद्रीय सार्वजनिक निगम ईईएसएल शहरी विकास विभाग के तहत आने वाले शहरी निकायों से कोई पैसा नहीं लेगा, बल्कि उनका स्ट्रीट लाइटों पर जो खर्च आ रहा है, उतनी राशि लेने के बाद बिजली बचत से जो मुनाफा होगा वह सात साल के लिए उनका होगठे

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App