50 चालान काट वसूला साढ़े 18 हजार जुर्माना

By: May 1st, 2017 12:05 am

हमीरपुर —  अगर आप बिना वर्दी व लाइसेंस के बस चला रहे हैं, तो आपका कभी भी चालान हो सकता है। आरटीओ हमीरपुर ने जिला भर में औचक निरीक्षण अभियान शुरू कर दिया है। शनिवार देर शाम सुजानपुर में निरीक्षण के दौरान 50 वाहनों से 18,500 रुपए जुर्माना वसूला गया है। विभाग की कार्रवाई आने वाले दिनों में जारी रहेगी। एचआरटीसी व निजी बस आपरेटरों को वर्दी न पहनना महंगा पड़ सकता है। विभाग को इस संदर्भ में बार-बार शिकायतें मिल रही थीं। इसी के चलते सुजानपुर में चैकिंग के दौरान अलग-अलग वाहनों के चालान काटे गए हैं। एआरटीओ रमन शर्मा की अध्यक्षता में वाहन आपरेटरों पर कार्रवाई की गई। चैकिंग के दौरान वर्दी न पहनना, चालक द्वारा चलती बस में मोबाइल का इस्तेमाल करना, सीट बैलेट न लगाना, ओवरस्पीड वाहन चलाना, म्यूजिक सिस्टम लगाना, एक्स्ट्रा बैंच लगाना व ओवरलोडिंग करने आदि के चलते वाहन आपरेटरों के चालान काटे गए हैं। उन्होंने सभी वाहन आपरेटरों से अपील की है कि वे अपने वाहन संबंधित कागजात साथ रखें, ताकि चैकिंग के दौरान उन्हें चालान न भुगतना पड़े। विभाग की कार्रवाई आने वाले दिनों में बदस्तूर जारी रहेगी। उन्होंने सभी वाहन आपरेटरों को यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डा. विक्रम महाजन का कहना है कि सुजानपुर में देर शाम औचक निरीक्षण के दौरान 50 वाहनों के चालान किए हैं। उनसे 18,500 रुपए जुर्माना वसूला गया है। उन्होंने सभी वाहन आपरेटरों से अपने वाहन संबंधित कागजात साथ रखने के निर्देश दिए हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App