61.79 लाख से बनेगी डिस्पेंसरी

By: May 19th, 2017 12:10 am

newsसलूणी —  डलहौजी की विधायक आशा कुमारी ने कहा कि सलूणी उपमंडल के तहत छह और संपर्क सड़कों का निर्माण होगा। पिछड़ा क्षेत्र उपयोजना के तहत बनने वाली इन संपर्क सड़कों के निर्माण पर दो करोड़ साठ लाख रुपए की राशि खर्च होगी। इनमें खूंदेल-जुलाह, फलांजू-मूलकिहार, बिकनार, सलोडी, पुन्ना-भैडोल और लब की सडकें शामिल हैं। आशा कुमारी ने यह बात गुरुवार को सनूह पंचायत के तहत स्यूल नदी पर एक करोड़ 47 लाख की राशि से निर्मित होने वाले पुल, 55. 55 लाख से बनने वाली भांदल- पनोगा सड़क, 61. 79 लाख से निर्मित होने वाले आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी भवन जबकि 23.85 लाख से पुढ़न गांव के लिए बनने वाली सड़क का शिलान्यास करने के बाद पुढ़न में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। आशा कुमारी ने कहा कि सलूनी उप मंडल के शेष गांव को संपर्क सड़कों से जोड़ना उनकी उच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।  आशा कुमारी ने कहा कि खुंडीमराल-किहार सड़क को चौड़ा करने का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि दूसरे फेज में वाइल्ड लाइफ  एरिया में आने वाले भाग में मौजूद पेड़ों को लेकर वाइल्ड लाइफ  बोर्ड में अपनी मंजूरी दे दी है। आशा कुमारी ने उम्मीद जताई कि बहुत जल्द दूसरे फेज में सड़क को चौड़ा करने का कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़कें किसी भी क्षेत्र के चौमुखी विकास की बुनियाद होती है। उन्होंने बताया कि सात करोड़ 33 लाख की डाड-भसुआ, सात करोड़ 88 लाख की मेडा-जखराल, 4 करोड़ 62 लाख की कैंथली-भदरोह सड़कों के निर्माण को भी मंजूरी मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि मेडा- जखराल के लिए बनने वाली सड़क पर एक पुल का निर्माण किया जाएगा। 40 मीटर लंबे इस पुल के निर्माण पर एक करोड़ 49 लाख की लागत आएगी। आशा कुमारी ने उन लोगों पर भी कटाक्ष किया जो सलूणी में विकास नहीं होने की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि यदि वे समूचे विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास के कार्यों को देखना चाहते हैं सुदूरवर्ती गांव में पैदल पहुंचने की हिम्मत जुटाएं। उन्हें तभी एहसास होगा कि विकास की परिभाषा क्या होती है। आशा कुमारी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भांदल के भवन की छत की मुरम्मत का प्राक्कलन तैयार करने की भी निर्देश दिए। इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष धर्म सिंह पठानिया, महेंद्र सिंह, दिवाकर पठानिया, दीपक वर्मा, अजय पराशर, कमल भारती, महेंद्र मिंहास, डा. सुनीता पुरी, इकबाल मागरा, रामानंद गौतम, याकूब मागरा, विवेक महाजन समेत विभिन्न पंचायत प्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App