अंडर-14 खेलों का आगाज

By: Jun 9th, 2017 12:10 am

रिवालसर में आबकारी एवं कराधान मंत्री  प्रकाश चौधरी ने किया शुभारंभ

newsरिवालसर — राज्य में गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार कृतसंकल्प है। यह बात आबकारी एवं कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी ने  रिवालसर स्कूल में साइगलू खंड की 14 वर्ष से कम आयु वर्ग की छात्राओं की 11वीं तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में लगभग 350 छात्राएं विभिन्न खेल प्रतिस्पधाओं में भाग ले रही हैं। इस अवसर पर   रिवालसर स्कूल के प्रधानाचार्य बंशी लाल ने मुख्यातिथि को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया तथा तीन दिन तक चलने वाली खेलकूद गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर स्कूल की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसके  प्रोत्साहन हेतु मुख्यातिथि ने अपनी ऐच्छिक निधि से 10 हजार रुपए देने की घोषणा की।

260 बच्चों ने किया मार्चपास्ट

पटड़ीघाट, कलखर — गोपालपुर-दो की छात्र-छात्राओं की चौदह वर्ष से कम आयु की तीन दिनों तक चलने वाली खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता कोट हटली स्कूल में गुरुवार को शुरू हुईं।  प्रतियोगिता के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार एवं सदस्य राज्य योजना आयोग रंगीला राम राव ने बतौर मुख्यातिथी शिरकत की और खेलों का शुभारंभ किया।  प्रधानाचार्य वेद कुमार वर्मा ने शॉल व टोपी पहनाकर मुख्यातिथि का स्वागत किया।   गोपालपुर-दो के 18 स्कूलों से विभिन्न खेलों में भाग लेने आए 260 बच्चों ने अपने-अपने स्कूल की नेम प्लेट व झंडे के साथ मार्चपास्ट कर सलामी दी। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान संजीव कुमार, प्रधानाचार्य राकेश धीमान, प्रधान बनारसी दास, मस्त राम, तुलसी दास सहित बहुत से गणमान्य व्यक्ति और बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।

नौहली में अडंर-14 टूर्नामेंट आज

जोगिंद्रनगर — अंडर-14 छात्राओं की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता नौ जून से क्षेत्र की  नौहली स्कूल में आयोजित होगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ नौ जून को प्रात 11 बजे हिमाचल प्रदेश सामान्य उद्योग निगम के उपाध्यक्ष सुरेंद्र पाल करेंगे, जबकि प्रतियोगिता का समापन सेवानिवृत्त आवासीय आयुक्त पांगी इंद्र सिंह भारद्वाज 11 जून को प्रातः 11 बजे करेंगे।

गद्दीधार स्कूल ने जीता खो-खो मैच

टीहरा — धर्मपुर खंड-प्रथम भराड़ी जोन  छात्राओं की अंडर-14 खेल प्रतियोगिता  गद्दीधार स्कूल में आरंभ हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य व समाजसेवी दीवान चंद ने किया।  तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में जोन की 15 वरिष्ठ माध्यमिक, उच्च व निजी स्कूलों के 200 खिलाड़ी छात्राएं भाग ले रही हैं।  पहले दिन पहले मैच में मेजबान टीम ने देवब्राड़ता की टीम को हराकर खो-खो के पहले मैच में जीत दर्ज की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राज कुमार भारद्वाज ने बाहर से आए खिलाडि़यों, अन्य गणमान्य लोगों व स्थानीय लोगों का स्वागत किया। इस दौरान पंचायत उपप्रधान मनोज कुमार, सेवानिवृत्त अध्यापक सुखदेव शर्मा, अमर सिंह वर्मा, विधि चंद, भागमल, चिरागा राम, सरनदास, राजेंद्र सिंह चंबयाल, पंचायत प्रधान, सुमनलता, सुरेश कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App