अंडर-19 टूर्नामेंट का आगाज, खिलाडि़यों ने भरा दम

By: Jun 13th, 2017 12:05 am

जसाई स्कूल में 286 छात्राएं दिखाएंगी जौहर

नगरोटा बगवां –  राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल जसाई में लड़कियों की अंडर-19 वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को हुआ। तीन दिन तक चलने वाली स्कूली बच्चों की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ स्थानीय विधायक एवं परिवहन परिवहन मंत्री जीएस बाली ने खिलाडि़यों की भव्य मार्च पास्ट की सलामी लेकर किया।प्रतियोगिता में 23 स्कूलों की 286 छात्राएं भाग ले रही हैं। मुख्यातिथि जीएस बाली ने खिलाडि़यों को प्रतियोगिता के दौरान खेल भावना और अनुशासन बनाए रखने की शपथ दिलाई

गोमा ने किया खेलकूद स्पर्धा का शुभारंभ

जयसिंहपुर –  जालग में अंडर 19 गर्ल्स जोनल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक यादविंद्र गोमा ने किया। इस मौके पर विधायक गोमा ने अपनी विधायक निधि से स्नाना गृह बनाने के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की, ताकि टूर्नामेंट में आने वाले छात्र-छात्राओं को सुविधा मिल सके। उन्होंने छात्रों को अपनी ऐच्छिक निधि से 2100 रुपए देने की घोषणा की। इस मौके पर प्रधानाचार्य कुलजीत, प्रधान रितु, उपप्रधान अशोक, ओम प्रकाश, विनोद, गुरबचन, एसडीओ लोक निर्माण आरके शर्मा व एसडीओ आईपीएच विभाग पंकज व्यास आदि मौजूद थे

इंदौरा स्कूल में अंडर-19 टूर्नामेंट का शुभारंभ

इंदौरा- राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला इंदौरा  के परिसर में अंडर-19 लड़कियों की जोनल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ पाठशाला के प्रधानाचार्य जोगिंद्र सिंह ने किया। इसमें इन्दौरा जोन के 14 स्कूलों की 184  छात्राएं भाग ले रही हैं। इस अवसर पर डीएसएसए मेंबर अनिल शर्मा, प्रधानाचार्य ठाकुरद्वारा, मुख्याध्यापक खंडा सनिहाल, प्रधान पंचायत वीना देवी, एसएमसी प्रधान जयोति देवी, विभिन्न स्कूलों के डीपी, पीईटी व स्थानीय अध्यापक वर्ग व छात्राएं उपस्थित थे। खिलाडि़यों ने मार्चपास्ट करते हुए मुख्यातिथि को सलामी दी।

अंडर-14 में मस्तगढ़ ओवरआल चैंपियन

जवाली – खंड स्तरीय अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय मिडल स्कूल मस्तगढ़ के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। स्कूल की लड़कियों की वालीबाल टीम ने प्रथम, कबड्डी व खो-खो टीम ने द्वितीय स्थान हासिल कर ओवरआल चैंपियन बना। स्कूल में पहुंचने पर मुख्याध्यापिका सुषमा धीमान सहित स्टाफ ने विजेता खिलाडि़यों का जोरदार स्वागत किया और सम्मानित किया। सुषमा धीमान ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App