अंबाला से डायरिया भगाने के प्रयास शुरू

By: Jun 29th, 2017 12:02 am

जिला में डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा शुरू, लोगों को देंगे बचाव के टिप्स

अंबाला— जिला में तीन से 16 जुलाई तक डायरिया नियंत्रण पखवाडे़ का आयोजन करने के लिए बुधवार को  स्वास्थ्य विभाग द्वारा अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता एसडीएम सतेंद्र सिवाच ने की और बैठक में एसडीएम बराड़ा गिरीश कुमार, डिप्टी सिविल उप सर्जन डा. बेला शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी उमा शर्मा,  महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी राजबाला कटारिया सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।  सिविल उप सर्जन एवं जिला टीकाकरण अधिकारी बेला शर्मा ने इस अवसर पर बताया कि स्वास्थ्य विभाग वर्षा के दिनों में डायरिया को नियंत्रित करने के लिए डायरिया नियंत्रण पखवाडे़ मनाएगा। इस पखवाडे़ के तहत सभी चिकित्सा अधिकारी अपने क्षेत्र में एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से उस प्रत्येक घर में ओआरएस के पैकेट भिजवाएंगे, जिनमें शून्य से पांच वर्ष की आयु वर्ग के बच्चे हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान इस आयु वर्ग के जिन बच्चों को डायरिया पाया जाएगा उन्हें जिंक की गोलियां भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि डायरिया को नियंत्रित रखने के लिए आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना, शुद्ध पेयजल का इस्तेमाल करना, शौच के बाद और खाने से पहले हाथों को अच्छी तरह साफ  करना और बच्चों का आवश्यक टीकाकरण जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब डायरिया नियंत्रण के लिए रोटावायरस का इंजेक्शन भी निःशुल्क लगाया जा रहा है। बैठक में जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे जल आपूर्ति के दौरान कलोरिनेशन का विशेष ध्यान रखें और जिन पेयजल नलकूपों पर डोजर इत्यादि खराब हैं, उन्हें तुरंत ठीक करवाएं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे ग्रीष्म अवकाश के बाद स्कूल खुलने से पहले सभी स्कूलों की पानी टंकियों की सही तरह से सफाई करवाएं। साथ ही अांगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से माताओं को जागरूक करें कि वे वर्षा के दिनों में अपने छोटे बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App