अब आई शहर में सड़कों की याद

By: Jun 12th, 2017 12:05 am

शिमला – राजधानी शिमला में इन दिनों सड़कें चकाचक हो रही हैं। शहर की सड़कों को दुरुस्त करने पर इन दिनों खूब जोर दिया जा रहा है। खैर, यह चुनावी साल है, ऐसे में सड़कों का दुरुस्त होना लाजिमी है। एमसी चुनावों के साथ इस साल विधानसभा चुनाव भी होने हैं, ऐसे मे नगर निगम की मशीनरी के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग भी ज्यादा चुस्त नजर आ रहा है। शहर में सड़कों को बदतर हालात से कोई अनजान नहीं है। शहर का मुख्य मार्ग सर्कुलर रोड़ भी काफी अरसे से बदतर चल रहा था। इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे ही नजर आ रहे थे। ऐसे में इस पर वाहन चलाने में काफी मुश्किल हो रही थी, लेकिन इन दिनों इस सड़क को देखकर वाहन चालकों को लग रहा है कि आखिर वे कहां पहुंच गए। इसी तरह शहर में नगर निगम के अधीन वाली सड़कों की हालात में भी अब सुधरी है। नगर निगम ने शहर में अपने अधीन वाली कई सड़कों की टायरिंग काफी समय पहले पूरी कर दी है। आईजीएमसी -संजौली सड़क पर नगर निगम काफी पहले टायरिंग का काम पूरा कर चुका है। प्रदेश के बड़े अस्पताल आईजीएमसी को जोड़ने वाली इस सड़क के भी इस साल दिन फिरे हैं। वहीं शहर के उपनगरों में भी नगर निगम की सड़कों को भी दुरुस्त किया गया है। चुनावी साल ही में सही, शहर की सड़कें दुरुस्त तो हुई हैं। इससे लोगों की वाहन चलाने में तो सुविधा हो रही है। लोगों भी कह रहे हैं कि काश ऐसी ही सड़कें पूरे साल साल भर चकाचक रहती, तो खराब सड़कों की वजह से  होने वाली परेशानी से उनको राहत मिलती।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App