अब घर बैठे करें गाडिय़ों की रजिस्टे्रशन

By: Jun 7th, 2017 4:42 pm

newsधर्मशाला के बाद पायलट प्रोजेक्ट के तहत 4.0 सॉफ्टवेयर से जुड़ेगा ऊना

ऊना -धर्मशाला के बाद पायलट प्रोजेक्ट के तहत ऊना भी जल्द ही वाहन 4.0 सॉफ्टवेयर से जुड़ जाएगा। इसके लिए प्रशासन की ओर से कवायद शुरू कर दी गई है। प्रशासन द्वारा इस सॉफ्टवेयर को अपडेट करने के लिए करीब एक से डेढ़ सप्ताह तक का समय लगेगा। उसके बाद वाहन का पंजीकरण करवाने वाले लोगों को लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। हालांकि प्रदेश भर में इस सॉफ्टवेयर को अपडेट किया जा रहा है, ताकि प्रदेश भर के लोगों को इसका लाभ मिल सके, लेकिन इससे पहले धर्मशाला में इस सॉफ्टवेयर को शुरू किया जा चुका है। इसके बाद प्रदेश के अन्य जिलों में भी इस प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने की कवायद शुरू कर दी गई है। ऊना में प्रशासन द्वारा वाहन 4.0 सॉफ्टवेयर को अपडेट करने की प्रक्रिया गुरुवार को शुरू कर दी है। इसके तहत वाहन का पंजीकरण करवाने आने वाले लोगों को कुछ हद तक समस्या का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन जब यह सॉफ्टवेयर अपडेट हो जाएगा तो इसका लाभ भी इन्हीं लोगों को मिलेगा। बताया जा रहा है कि इस सॉफ्टवेयर के अपडेट होने के बाद वाहन का पंजीकरण घर बैठे की हो जाएगा। वाहन पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। जहां एक ओर इंशोरेंस करवाने सहित अन्य कार्य के लिए वाहन मालिक को इंजन नंबर, चैसी नंबर के लिए ट्रेसिंग करनी पड़ती थी, उससे भी लोगों को छुटकारा मिल जाएगा। क्यों यह सब जानकारी इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से आसानी से मिल जाएगी। राष्ट्रीय स्तर की जानकारी इस सॉफ्टवेयर पर होगी। इसमें अहम बात यह है कि आगामी भविष्य में वाहन का पंजीकरण करवाने वाले लोगों को नई आरसी भी डिजिटल ही मिलेगी। पंजीकरण करवाने वाले व्यक्ति का आधार, पैन नंबर इस सॉफ्टवेयर से लिंक होगा। एक क्लिक पर ही वाहन या फिर मालिक के बारे में पूरी जानकारी आसानी से मिल पाएगी। वहीं, ऑनलाइन फीस जमा करवाने की सुविधा भी लोगों को मिलेगी। इसके अलावा वाहन पंजीकरण के लिए फीस काउंटर पर लोगों की जो भीड़ उमड़ी रहती है, वह भी कम हो जाएगी। क्योंकि इस सॉफ्टवेयर के अपडेट होने के बाद लोग ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आसानी से वाहन का पंजीकरण घर बैठकर ही करवाएंगे। दफ्तरों के चक्कर से भी छुटकारा मिल जाएगा।
ऊना को वाहन 4.0 सॉफ्टवेयर से जोडऩे का कार्य शुरू कर दिया गया है। करीब डेढ़ सप्ताह तक यह सॉफ्टवेयर अपडेट किया जाएगा। इसके बाद लोगों को इसका लाभ मिलेगा। घर बैठकर लोग अपने वाहन का पंजीकरण करवा सकेंगे
पृथीपाल सिंह
एसडीएम, ऊना


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App