अब बिना दर्द खुद ही लगाएं इंजेक्शन

By: Jun 30th, 2017 12:02 am

अगर आपको इंजेक्शन से डर लगता है तो आपके लिए राहत भरी खबर है। वैज्ञानिकों ने एक नया स्किन पैच तैयार किया है, जिसकी मदद से शरीर में इन्फ्लुएंजा का टीका लगाने के लिए दर्द देने वाले इंजेक्शन से छुटकारा मिल जाएगा। इस स्किन पैच में छोटी सुइयां होंगी। इसकी बड़ी खासियत यह है कि टीका खुद से यानी डाक्टर की मदद के बगैर लगाया जा सकता है। इसको स्टोर करने के लिए रेफ्रिजेरेटर की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। इसको आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं। इस्तेमाल के बाद इसका निपटारा भी आसानी से किया जा सकता है। वैज्ञानिकों ने इनसान पर इसका परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। शोधकर्ताओं ने क्लीनिकल  ट्रायल किया और पाया कि इन्फ्लुएंजा का यह टीका सुरक्षित है और प्रतिभागियों को इससे कोई परेशानी नहीं हुई। शोधकर्ताओं में अमरीका के जॉर्जिया इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिक भी शामिल थे। अमरीका की एमोरी यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर नेडीन राफेल ने बताया कि यूनिवर्सल फ्लू वैक्सिनेशन के सुझाव के बावजूद इन्फ्लुएंजा बीमारी का एक बड़ा कारण है, जिसकी वजह से बड़ी संख्या में मौतें होती हैं। इस टीके से इन्फ्लुएंजा से बचाव में काफी मदद मिलेगी, क्योंकि इसे आसानी से डाक्टर की मदद के बगैर खुद से लगाया जा सकता है और दर्द भी नहीं होगा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App