आंजी सिवत में पानी को मचा बवाल

By: Jun 15th, 2017 12:05 am

सराहां —  आंजी सिवत को पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे सरहांवासियों का गुस्सा उस समय उफान पर चढ़ गया जब विभाग ने बाइपास टैंक से आंजी सिवत गांव को पानी देने की मुहीम छेड़ दी। बुधवार को आक्रोशित भीड़ ने न केवल एसडीओ आफिस का घेराव किया बल्कि चेतावनी भी दे डाली कि यदि विभाग ने कदम पीछे नहीं खींचे तो वे न्यायालय जाने से भी गुरेज नहीं करेंगे। पच्छाद के सराहां कस्बे में पेयजल संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है आलम यह है कि लोगों को चार-पांच दिन बाद पीने का पानी मिल पा रहा है। बावजूद इसके विभाग आंजी सिवत गांव को सराहां से पानी देने की तैयारी कर रहा है। विभाग की इस कार्यशैली से स्थानीय लोग हैरत में पड़ गए हैं हालांकि पहले उन्होंने मौखिक तौर पर इसका विरोध जताया, लेकिन जब बात नहीं बनी तो बुधवार को उन्होंने विभाग के कार्यालय पर धावा बोल दिया। इसमें सराहां बाइपास, बटोल, बीडीओ कालोनी, मिल्कफेड कालोनी के लोग शामिल थे। पंचायत सदस्य प्रितपाल ठाकुर, हरी मोहन शर्मा, जगदीशए विनीत, मोनी ठाकुर, रतन, रमेश, देश राज, अशोक, धर्म सिंह, सतपालए, पंकज, मोहिंद्र स्वरूप ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में चार-पांच दिन बाद पीने का पानी मिल पाता है। विभाग यहां के लोगों को तो भरपुत पानी नहीं दे पा रहा है। उल्टे बाईपास स्थित टैंक से आंजी सिवत गांव को पानी देने की कसरत चल रही है। उन्होंने कहा कि बाइपास टैंक से किसी भी सूरत में पानी नहीं देने दिया जाएगा। उन्होंने एसडीओ कार्यालय में लिखित ज्ञापन भी दे दिया है। यदि विभाग ने कार्य बंद नहीं किया तोमजबूरन उन्हें न्यायालय की शरण लेनी पड़ेगी। आईपीएच के एक्सईएन राजीव महाजन ने कहा कि सराहां में पीने के पानी समस्या को दूर किया जाएगा। आंजी सिवत गांव को कहां से और कैसे पानी दिया जा रहा है इस मामले की जांच कर प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App