आंदोलन को जुटाए 25 हजार

By: Jun 28th, 2017 12:01 am

अब शिमला में प्रदर्शन की तैयारी, पीडि़ता दादी को भी देंगे मदद

थुनाग, करसोग— होशियार सिंह की मौत मामले में सीबीआई जांच पर अडे़ लोग अब पीछे हटने के लिए तैयार नहीं हैं। इस मामले में अब तो लोगों ने चंदा एकत्रित कर लंबी लड़ाई का ऐलान कर दिया है। मंडी, जंजैहली और करसोग में प्रदर्शन के बाद अब लोग शिमला जाकर सरकार के समक्ष प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। इस मामले में मंगलवार को लोगों ने जंजैहली और करसोग में चंदा भी एकत्रित किया। जंजैहली में रैली के दौरान 18770 रुपए की धनराशि इकट्ठा हुई। यह राशि सराज मंच के कोषाध्यक्ष इंद्र कुमार के पास जमा कर दी है। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन के लिए और भी सहयोग राशि इकट्ठा की जाएगी, ताकि आने वाले समय में इस  पैसे से इस आंदोलन को आगे बढ़ाया जा सके।  होशियार के मामले को लेकर कोर्ट जाने और शिमला में प्रदर्शन करने के साथ ही कुछ पैसा होशियार सिंह की दादी को भी दिया जाएगा। वहीं, जंजैहली में लगभग साढे़ छह हजार रुपए इस आंदोलन के लिए एकत्रित किए गए हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App