आईएमसी देहरादून में 30 सितंबर तक भरें फार्म

By: Jun 15th, 2017 12:01 am

आठवीं में प्रवेश के लिए पहली-दो दिसंबर को होगी परीक्षा

धर्मशाला —  राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कालेज देहरादून ने जुलाई, 2018 के सत्र के लिए आठवीं कक्षा में प्रवेश हेतु उम्मीदवारों से 30 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए पहली व दो दिसंबर को देश के चुनिंदा केंद्रों पर लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। उपायुक्त सीपी वर्मा ने बताया कि इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु पहली जुलाई, 2018 को 11.5 वर्ष से कम और 13 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए अर्थात उम्मीदवार का जन्म दो जुलाई, 2005 से पहले और पहली जनवरी, 2007 के बाद का नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिए पात्र उम्मीदवार पहली जुलाई, 2018 तक किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय में सातवीं कक्षा में अध्ययनरत होना या सातवीं पास कर चुका हो। उपायुक्त ने बताया कि पहली दिसंबर, 2017 को अंग्रेजी और गणित विषयों की लिखित परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, जबकि दो दिसंबर को सामान्य ज्ञान की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा में प्रत्येक विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी की मौखिक परीक्षा पांच अप्रैल, 2018 को आयोजित की जाएगी। सीपी वर्मा ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र और विवरण पत्रिका एवं पुराने प्रश्न पत्र राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कालेज गढ़ी कैंट देहरादून से मंगवा सकते हैं। इसके लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 600 रुपए, जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग को 555 रुपए का बैंक ड्राफ्ट कमांडेंट, राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कालेज देहरादून, भारतीय स्टेट बैंक, तेल भवन, बैंक कोड नंबर-01576 के नाम भेजना होगा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवार के लिए जाति प्रमाण-पत्र की सत्यापित छायाप्रति भेजना अनिवार्य है। आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट से भेजा जाए तथा आवेदक अपने पत्र-व्यवहार का पूरा पता हस्तलिखित रूप से हिंदी या अंग्रेजी में पिन कोड तथा फोन नंबर सहित अवश्य लिखें। आवेदन पत्र (दो प्रतियों) के साथ उम्मीदवार की दो पासपोर्ट आकार की फोटो, जन्म प्रमाण पत्र, मूल निवासी, अनुसूचित जाति/ जनजाति का प्रमाण पत्र व प्रधानाचार्य द्वारा वर्तमान कक्षा में अध्ययनरत का मूल रूप में फोटो सत्यापित किया हुआ प्रमाण पत्र होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि आवेदक अपने आवेदन पत्र दो प्रतियों में भर कर उसमें दर्शाए गए पते पर ही अपनी राज्य सरकार को भेजें।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App