आजाद उम्मीदवारों ने भी भरा परचा

By: Jun 4th, 2017 12:05 am

शिमला — नगर निगम शिमला का चुनाव हालांकि पार्टी चुनाव चिन्ह पर नहीं हो रहे हैं। बावजूद इसके पार्टियां अपने उम्मीदवारों को अप्रत्यक्ष रूप से चुनाव मैदान में उतार रही हैं। ऐसे में टिकट न मिलने पर कई वार्डों से पार्टी के कार्यकर्ता बगावती तेवर दिखाने लगे हैं। टिकट न मिलने से नाराज ऐसे कार्यकर्ता अब आजाद उम्मीदवार के तौर पर ही चुनावी दंगल में ताल ठोकने लगे हैं। टिकट आबंटन से नाखुश कुछ कार्यकर्ताओं (प्रत्याशियों)ने शनिवार को आजाद उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन भरा। नगर निगम शिमला के रूल्दूभट्टा वार्ड में अगावत देखने को मिली है। रुल्दूभट्टा वार्ड से भाजपा के दो कार्यकर्ता चुनाव मैदान में हैं। हालांकि भाजपा ने समािर्थत प्रत्याशियों की सूची में रुल्दूभट्टा वार्ड से संजीव ठाकुर को चुनाव में उतारा है। मगर पार्टी के ही एक अन्य कार्यकर्ता ने भी आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनावी ताल ठोक दी है। शहर के कई अन्य वार्डों में भी इस तरह के बगावती सुर सामने आ रहे हैं, जो चर्चा का विषय बन गए हैं। ऐसे कार्यकर्ताओं की बगावत पार्टियों पर भारी पड़ सकती है। चुनाव में बगावत का मुख्य कारण परिवारवाद सामने आ रहा है। वार्ड से एक परिवार के सदस्यों को बार-बार चुनाव में अवसर दिए जाने के बाद कार्यकर्ताओं में रोष है और वह आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतरने लगे हैं।

कई वार्डों से बगावत की खबर

नगर निगम चुनाव के लिए पांच जून नामांकन की आखिरी तिथि है। अभी भी कई वार्डों से कार्यकर्ताओं के बगावत कर चुनावी दंगल में उतरने की सूचना है।  ऐसे में पार्टियां उन कार्यकर्तओं को लुभाने में जुट गई है, जो बगावत कर आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतरने लगे हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App