आबकारी कर्मियों को एमर्जेंसी में ही मिलेगा अवकाश

By: Jun 19th, 2017 12:01 am

शिमला – प्रदेश में आबकारी एवं कराधान अधिकारियों की छुट्टियां बंद कर दी गई हैं। देश भर में पहली जुलाई से गुड्ज एंड सेल्ज टैक्स (जीएसटी) लागू होने जा रहा है। प्रदेश में भी कर की ये नई व्यवस्था पहली जुलाई से लागू कर दी जाएगी। ऐसे में यहां यह व्यवस्था सही से लागू करने के लिए सरकार ने आबकारी कराधान महकमे के अधिकारियों की छुट्टियां बंद कर दी हैं। बता दें कि हिमाचल में अभी लगभग 30 फीसदी कारोबारियों को उनकी लॉगइन आईडी नहीं मिल पाई हैं। इसके साथ उनको पासवर्ड भी दिए जाने थे, लेकिन नहीं मिल पाए हैं, जबकि 15 जून तक इसकी डेडलाइन दी गई थी। इससे कारोबारी परेशान हैं और ये लोग लगातार आबकारी विभाग के फील्ड कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं। ऐसी परिस्थितियों में विभाग को जरूरी लग रहा है कि व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए अधिकारी मौजूद रहें। यही कारण है कि विभाग ने सभी आबकारी कराधान अधिकारियों की छुट्टियां फिलहाल बंद कर दी हैं। कोई भी अधिकारी पहली जुलाई तक अवकाश नहीं ले सकता। विशेष परिस्थितियों में ही किसी को अवकाश मिल सकता है और उसके लिए भी उन्हें सीधे आबकारी कराधान आयुक्त से मंजूरी लेनी होगी। आबकारी कराधान विभाग ने इससे पहले एक विशेष मुहिम के तहत सभी कारोबारियों को प्रशिक्षण भी दिया था, ताकि वे खुद अपने लॉगइन आईडी तैयार करवा सकें। यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है।

नियम तोड़ने पर होगी कार्रवाई

जीएसटी लागू होने के बाद कारोबार का पूरा काम ऑनलाइन होगा और देश भर में एक ही कर प्रणाली होगी। ऐसे में उनको आबकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। विभाग की ओर से आबकारी अधिकारियों की छुट्टियां बंद किए जाने के आदेश अतिरिक्त आबकारी आयुक्त केके शर्मा ने जारी किए हैं। उन्होंने आदेशों में साफ कहा है कि यदि कोई नियमों का उल्लंघन कर अवकाश पर जाता है, तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App