आरकेएस के लिए 2.70 करोड़ का बजट

By: Jun 14th, 2017 12:05 am

चंबा— रोगी कल्याण समिति चंबा की मंगलवार को संपन्न बैठक में दो करोड़ 70 लाख रुपए का बजट पारित किया गया। यह बजट गत वर्ष की तुलना में 25 फीसदी अधिक है। गत वर्ष रोगी कल्याण समिति का बजट दो करोड़ 21 लाख रुपए रहा था। बैठक में क्षेत्रीय अस्पताल के मेडिकल कालेज में तब्दील होने के चलते नए सिरे से रोगी कल्याण समिति के गठन का फैसला लिया गया।  बैठक में रोगी कल्याण समिति की आय में बढ़ोतरी को लेकर भी कई अहम फैसले लिए गए। बैठक की अध्यक्षता डीसी सुदेश मोख्टा ने की। बैठक में समिति की आय बढ़ाने के लिए मेडिकल प्रमाण पत्र की फीस में बढ़ोतरी का प्रस्ताव भी पारित किया गया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रथम व द्वितीय श्रेणी के अधिकारी का मेडिकल प्रमाण पत्र बनाने के लिए अब 150 की वजाए 200 रुपए देने होंगें। तृतीय श्रेणी कर्मचारी को चिकित्सा प्रमाण पत्र बनाने के लिए 100 रुपए के बदले 150 रुपए और चालक लाइसेंस के लिए 100 रुपए की बजाय अब 150 रुपए वसूले जाएंगे। इसके साथ ही अस्पताल के मुख्य द्धार पर नया ड्यूटी चार्ट बोर्ड लगाने का फैसला भी लिया गया, ताकि लोगों को चिकित्सक की मौजूदगी की सही जानकारी मिल सके। बैठक में अस्पताल परिसर में चल ही सिविल सप्लाई के मेडिकल स्टोर के किराए में बढ़ोतरी पर भी सहमति बनी। अस्पताल में पंजीकरण व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रिंटर के अलावा दो अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती का फैसला भी लिया गया। बैठक में समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज करवाइले

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App