आरवीएन स्कूल के 16 छात्रों को मिले मेरिट सर्टिफिकेट

By: Jun 2nd, 2017 12:06 am

ददाहू, श्रीरेणुकाजी —  हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा प्राप्त मैरिट सर्टिफिकेट के आधार पर आरवीएन स्कूल ददाहू के 90 प्रतिशत विद्यार्थियों ने पहले 100 में स्थान बनाया है। स्कूल के 16 विद्यार्थियों को बोर्ड द्वारा मैरिट सर्टिफिकेट प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 14 विद्यार्थी टॉप 100 में जगह बना पाए हैं। इनमें पारस 25वें स्थान पर, निशांत 43वें, साक्षी 45वें, अंकुश 47वें, शिवानी 58वें, साक्षी चौहान 59वें, अभिषेक 62वें, साहिल 63वें, केशव 80वें, पूर्णिमा 88वें, गौरव 90वें, प्रियंका 98वें, रजत व ऋतिक 100वें, अक्षिता 104वें तथा सिमरन 143वें स्थान पर रहकर स्कूल का व क्षेत्र का नाम रोशन किया। स्कूल के प्रबंधक राजेंद्र ठाकुर व प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने सभी छात्रों व उनके अध्यापकों को बधाई दी जिन्होंने मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया। साथ ही साथ आने वाले बोर्ड पेपरों में और अधिक मेहनत कर इससे भी बेहतर परिणाम व बेहतर स्थान लाने की आशा की। उन्होंने कहा कि स्कूल के लिए यह गौरव व खुशी का पल होता है जब किसी भी बच्चे की मेहनत का फल उसको मिलता है। आने वाले समय में आरवीएन के छात्र और बेहतर परिणाम देंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App