आल्टो लुढ़की, एक की मौत

By: Jun 7th, 2017 12:10 am

newsनौहराधार —  तहसील नौहराधार के अंतर्गत नौहरा-टोंडा मार्ग के निहोग के समीप सोमवार बीती रात एक आल्टो कार एचपी 16-7054 के गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह दोनों व्यक्ति नौहरा से निहोग जा रहे थे कि गाड़ी से ड्राइवर अनियंत्रित खो बैठा और गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में हरिंद्र पुत्र रिखी राम 20 वर्षीय निवासी निहोग की बीच रास्ते में अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, जबकि रिखी राम 53 वर्षीय पुत्र राई को गहरी चोटें आई हैं। यह दोनों रिश्ते में बाप-बेटा हैं। इन्हें 108 के माध्यम से नौहराधार सीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें राजगढ़ अस्पताल रैफर किया गया, जहां राजगढ़ में डाक्टर ने हरिंद्र को मृत घोषित कर दिया, जबकि रिखी राम सोलन अस्पताल में उपचाराधीन है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App