आसान नहीं थी बालीवुड में एंट्री

By: Jun 4th, 2017 12:07 am

आसान नहीं थी बालीवुड में एंट्रीबालीवुड में सबसे प्यारी मुस्कान और अपने दिलकश अंदाज के लिए मशहूर एक्टर आर माधवन का 1 जून को  जन्मदिन था। वह 47 साल के हो गए हैं। माधवन एक्टर नहीं बनना चाहते थे, बल्कि वह आर्मी में जाना चाहते थे। हालांकि, उनके माता-पिता चाहते थे कि वह अपना करियर इलेक्ट्रॉनिक्स में बनाएं और इसलिए उन्होंने अपनी पढ़ाई इलेक्ट्रॉनिक्स से पूरी की। माधवन फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं ,बल्कि उनका जन्म झारखंड के जमशेदपुर में हुआ था और उनके पिता का नाम रंगनाथन माधवन है, जो कि टाटा स्टील में कार्यरत थे। वर्ष 1996 में माधवन ने अपने करियर की शुरुआत संतोष सिवान निर्देशित एक ‘चंदन पाउडर’ के टीवी कॉमर्शल ऐड से की थी और उन्होंने ही माधवन की सिफारिश मणि रत्नम तक की। ‘इरुवर’ के लिए उन्होंने उनका स्क्रीन टेस्ट भी लिया, लेकिन उन्हें कहा गया कि सीनियर रोल के लिए उनकी आंखें काफी यंग दिखती हैं। इसके बाद माधवन ने ‘बनेगी अपनी बात’ ‘घर जमाई’ कई टीवी शो किए ,जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया। ‘तोल मोल के बोल’ में उन्होंने एंकरिंग भी की। उनकी पहली फीचर फिल्म थी, ‘इस रात की सुबह नहीं’ जिसमें उन्होंने बार में गाने वाले एक सिंगर की छोटी सी भूमिका निभाई थी। इसके बाद 1997 में माधवन एक इंग्लिश फिल्म इन्फर्नो में इंडियन पुलिस आफिसर की भूमिका में नजर आए। 1998 में उन्होंने कन्नड़ फिल्म ‘शांति शांति शांति’ की। हालांकि, वह बॉक्स आफिस पर तभी  फेल साबित हुए थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App