इंस्ट्रक्टर की नहीं हो पाई तैनाती

By: Jun 14th, 2017 12:05 am

छतराड़ी— भरमौर हलके के गैर जनजातीय क्षेत्र के छतराड़ी में खोली गई आईटीआई तकनीकी शिक्षा के नाम पर मजाक बनकर रह गई है। आठ माह पूर्व शुरू हुई सरकारी आईटीआई में अभी तक नियमित रूप से इंस्ट्रक्टर की तैनाती ही नहीं हो पाई है। लिहाजा डेपुटेशन के सहारे चल रही आईटीआई में इंस्ट्रक्टर के भी नियमित रूप से सेवाएं न मिल पाने के चलते 20 प्रशिक्षुओं के साथ तकनीकी शिक्षा के नाम पर नाइनसाफी हो रही है। लिहाजा आईटीआई में तकनीकी शिक्षा के नाम पर बच्चों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को लेकर अब अभिभावकों व स्थानीय लोगों में भी सरकार के प्रति गहरा रोष पनपने लगा है। जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार ने आठ माह पूर्व छतराड़ी में आईटीआई की कक्षाएं भी आरंभ कर दीं। इस दौरान सरकार की ओर से आरंभिक तौर पर आईटीआई में तीन ट्रेड आरंभ करने की मंजूरी प्रदान की, लेकिन अभी तक यहां पर इलेक्ट्रिकल ट्रेड ही आरंभ हो पाया है, जबकि दो अन्य ट्रेड अभी तक शुरू नहीं हो पाए है। मौजूदा समय में इलेक्ट्रिकल ट्रेड में क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों के अलावा जिला के भिन्न-भिन्न स्थानों से कुल 20 विद्यार्थी यहां तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर रहे है। हैरानी की बात है कि एक ट्रेड आरंभ करने के बावजूद इसके इंस्ट्रक्टर की नियमित रूप से अभी तक तैनाती नहीं हो पाई है। पता चला है कि आठ जून को भी छतराड़ी आईटीआई में कोई भी इंस्ट्रक्टर मौजूद नहीं था। वहीं मंगलवार को तैनात इंस्ट्रक्टर बीमारी होने की बात कह छुट्टी पर चले गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर नियमित रूप से इंस्ट्रक्टर के न होने के चलते विद्यार्थी भी इन दिनों परेशानियों से गुजर रहे हैं। लोगों का आरोप है कि जुगाड़ टेक्नोलॉजी से ही यहां पर आईटीआई चलाई जा रही है। आईटीआई में नियमित इंस्ट्रक्टर की अभी तक यहां तैनाती नहीं हो पाई है। मौजूदा समय में आईटीआई में प्रिसींपल, अधीक्षक और वर्कशॉप अटेंडेंट ही नियमित रूप से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उधर, इस बावत आईटीआई छतराड़ी के अधीक्षक पवन कुमार का कहना है कि डेपुटेशन पर इंस्ट्रक्टर यहां पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। इंस्ट्रक्टर ने स्वास्थ्य ठीक न होने का हवाला देते हुए एप्लीकेशन दी है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App