उद्घाटन के दिन ही देखी बस

By: Jun 11th, 2017 12:05 am

मंडी – मंडी जिला मुख्यालय से मात्र सात किमी की दूरी पर बड़ोग गांव में अब तक लोग बस सुविधा से नहीं जुड़ पाए हैं। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिल शर्मा ने 19 मार्च को यहां पर बस का उद्घाटन किया था, लेकिन उद्घाटन के बाद अब तक यहां पर बस नहीं चली है। बड़ोग गांव में बस केवल उद्घाटन वाले दिन ही चली है। महिला मंडल बड़ोग, दुदर, मैगल, ओड़ी, बड़ोग व गुरु रविदास सभा बड़ोग के पदाधिकारियों ने आरएम को ज्ञापन सौंपा है। संयोजक दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य चमन राही, स्थानीय लोगों में  वीरी सिंह, मस्त राम, पूर्ण चंद, कमल कुमार, परमानंद, जुध्या देवी, प्रेम सिंह, राम लाल, रत्न चंद, चंपा, कृष्णी, धर्म सिंह, जितेंद्र, देशराज, रोहित, गुरुदेव, देवेंद्र, सहित अन्य महिला मंडल सदस्य, युवा मंडल सदस्य, गुरु रविदास सभा के पदाधिकारियों आदि ने कहा कि यदि यहां पर बस नहीं चलानी थी तो  उद्घाटन क्यों किया गया। लोगों ने परिवहन मंत्री से मांग की है कि विभाग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और सड़क की मरम्मत करवा कर बस चलाई जाए। वहीं दूसरी तरफ आरएम मंडी विनोद ठाकुर ने बताया कि कच्ची सड़क होने के कारण यहां पर बस नहीं चलाई गई है। इसके साथ ही मार्च के बाद पहेल फार्मेलिटी पूरी नहीं हुई थी, उसके बाद बारिश होने के कारण सड़क की हालत खराब है, जिस कारण यहां पर बस नहीं चलाई जा सकती है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App