उपतहसील से मायूस लौटे दर्जनों लोग

By: Jun 14th, 2017 12:05 am

संगड़ाह— उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली उपतहसील हरिपुरधार के नायब तहसीलदार गत गुरुवार से न लौटने से उक्त कार्यालय में कामकाज ठप है। सोमवार और मंगलवार को उपतहसील कार्यालय में बेरोजगार छात्रों व अन्य स्थानीय ग्रामीणों सहित दर्जनों लोग प्रमाण पत्र बनाने तथा अन्य कार्यों के लिए आएए मगर नायब तहसीलदार न होने से लोगों को बैरंग लौटना पड़ा। उपतहसील कार्यालय के मौजूद कर्मचारियों के अनुसार शुक्रवार से तीन दिन की छुट्टी थी तथा साहेब अब संभवत अगले सप्ताह ही आएंगे। एसडीएम कार्यालय संगड़ाह तथा संबंधित उपतहसील कार्यालय कर्मियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त अधिकारी ने छुट्टी की अर्जी भी नहीं दी हैए जिसके चलते उनका कार्यभार अथवा चार्ज किसी अन्य अधिकारी को नहीं दिया जा सका। संबंधित कर्मियों ने हालांकि इस बारे आधिकारिक तौर पर जानकारी देने में असमर्थता जताई मगर उच्च अधिकारी भी इस बारे संबंधित नायब तहसीलदार से संपर्क करने की बात कह रहे हैं। मंगलवार को तहसील  कार्यालय संगड़ाह मे हरिपुरधार उपतहसील से कुछ लोग प्रमाण पत्र बनवाने पहुंचे मगर तहसीलदार ने उन्हें चार्ज न मिलने के चलते प्रमाण पत्र बनाने में असमर्थता जताई। उपतहसील कार्यालय हरिपुरधार में मौजूद पटवारी छज्जू राम ने मोबाइल पर हुई बातचीत में कहा कि तहसीलदार अब अगले सप्ताह ही आएंगे। भाजयुमो मंडल अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा, धर्म सिंह ठाकुर, संजीव राणा, बलबीर, विनोद शर्मा व अनिल आदि युवा मोर्चा पदाधिकारियों ने उपमंडल संगड़ाह में कर्मचारियों व अधिकारियों के दर्जनों पद खाली होने तथा मौजूद अधिकारियों के आए दिन छुट्टी अथवा क्षेत्र से गायब रहने पर प्रदेश सरकार के प्रति रोष जताया। कार्यवाहक तहसीलदार संगड़ाह नरोत्तम गौड़ ने बताया कि उन्हें नायब तहसीलदार हरिपुरधार का चार्ज नहीं मिला है इसलिए वह उक्त उपतहसील के लोगों के प्रमाण पत्र बनाने में असमर्थ है। अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर एचएएस ब्रेस्कोन ने कहा किए कल तक यदि नायब तहसीलदार हरिपुरधार नहीं लौटे तो उन का अतिरिक्त कार्यभार समीपस्थ तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार को सौंपा जाएगा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App