उपनिदेशक का घेराव करेंगी एसएमसी

By: Jun 19th, 2017 12:05 am

अंब – अंब शिक्षा खंड के तहत विभिन्न पाठशालाओं में शिक्षकों के रिक्त चल रहे पदों को लेकर स्कूल प्रबंधन समितियों के सदस्य 20 जून मंगलवार को उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा ऊना का घेराव करेंगे। यह निर्णय प्राथमिक पाठशालाओं की प्रबंधन समितियों के सदस्यों व अभिभावकों ने अंब के रामलीला मैदान में आयोजित एक बैठक के दौरान लिया। इस दौरान उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा ऊना का घेराव करने के  बारे में विस्तार से रणनीति  बनाई गई। इस अवसर पर एसएमसी प्रधान सुदेश कुमारी गंगोटी, चंचला देवी प्रधान पोलियां पुरोहिता, रीटा कुमारी प्रधान कुठैड़ा खैरला लोअर पाठशाला, सीमा देवी प्रधान सलूरी पाठशाला, पवन कुमार प्रधान सूरी, चंद्रेश कुमारी प्रधान मंझार, दीपक शर्मा प्रधान नैहरी खालसा, अंब, अकरोट, कटौहड़ खुर्द, बडूही, पल्लियां, धंधड़ी, टकारला अपर, खरोटा, बडसाला, जबेहड़, पलोह, सनोह, बीहडी, कड़प, डठवाड़ा, आदि पाठशालाओं के अभिभावक व प्राथ्मिक शिक्षा खंड अंब की कार्यकारिणी के समस्त सदस्यों ने कहा कि क्षेत्र के स्कूलों में चल रहे रिक्त पदों को लेकर उन्होंने गत आठ जून को खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी अंब के कार्यालय के बाहर धरना दिया था। विभागीय अधिकारियों द्वारा उन्हें दस दिन का समय देते हुए स्कूलों में अध्यापकों की तैनाती करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अभी तक स्कूलों में अध्यापकों की तैनाती नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सरकार व प्रशासन को सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के भविष्य की जरा भी चिंता नहीं हो रही है। स्कूलों में दो-दो वर्ष बीत जाने के बाद भी शिक्षकों की तैनाती नहीं हो पाना सरकार व प्रशासन की नाकामी को दर्शा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन की नींद खोलने के लिए ही स्कूल प्रबंधन समितियां व अभिभावक 20 जून मंगलवार को उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा ऊना का घेराव करेंगे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App