ऊना पहुंची मिनी ओलंपिक टॉर्च

By: Jun 19th, 2017 12:01 am

इंदिरा स्टेडियम में ओलंपियन दीपक ठाकुर ने थामी मशाल

अऊना —  शिमला के रिज से शुरू हुई मिनी ओलंपिक प्रतियोगिता टॉर्च रन रविवार करीब छह बजे इंदिरा मैदान में पहुंची। टॉर्च रन को वाहक केएस वास्तु से ओलंपियन दीपक ठाकुर ने थाम कर इंदिरा मैदान से टॉर्च रन की शुरुआत की, जो कि नगर परिषद की एमसी पार्किंग स्थल में संपन्न हुई। करीब एक हजार छात्र-छात्राओं एवं खिलाडि़यों ने टॉर्च रन में हिस्सा लिया। एमसी पार्किंग स्थल में ओलंपिक संघ के जिलाध्यक्ष एवं कुटलैहड़ के विधायक वीरेंद्र कंवर सहित अन्य लोगों ने टॉर्च रन का स्वागत किया। हजारों युवाओं ने ‘खेलेगा युवा, जीतेगा युवा’ के नारों से टॉर्च रन का स्वागत किया। इस दौरान आयोजन समिति के प्रदेश सहसंयोजक सुमित शर्मा ने हमीरपुर में होने वाले मिनी ओलंपिक के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश ओलपिंक संघ 22 से 25 जून को हमीरपुर में मिनी ओलंपिक खेलों का आयोजन करने जा रहा है, जिसके लिए टॉर्च रन की शुरुआत राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान से की थी। रविवार को यह मशाल ऊना पहुंची है। यह टॉर्च रन प्रदेश के विभिन्न स्थानों से होते हुए 22 जून को हमीरपुर के प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचेगी। इससे पहले टॉर्च रन का प्रदेश के प्रवेश द्वारा मैहतपुर में भी जोरदार स्वागत किया गया। इसमें रेस्लिंग, वेटलिफ्टिंग, खो-खो, हाकी, एथलेटिक्स, कबड्डी, वालीबाल, बास्केटबाल, बॉक्सिंग व जुडो के दस इवेंट होंगे। प्रतियोगिता में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के करीब 1400 खिलाड़ी भाग लेंगे। ओलंपिक टॉर्च रन में एसएसआरवीएम ऊना, वशिष्ट पब्लिक स्कूल, स्कॉलर्स यूनिफाइड, माउंट एवरेस्ट, डीएवी पब्लिक के स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।  सुमित शर्मा ने बताया कि इसके बाद ओलंपिक टॉर्च रन दौलतपुर चौक, नूरपुर, कांगड़ा, जोगिंद्रनगर, कुल्लू, मंडी, सुंदरनगर, बिलासपुर, नालागढ़ से होते हुए हमीरपुर पहुंचेगी। यह ओलंपिक टॉर्च करीब 1300 किलोमीटर का सफर तय करेगी।

ये भी रहे मौजूद

टार्च रन के यहां पहुंचने के दौरान मदन पुरी, ओंकार नाथ शर्मा, कंवर हरि सिंह, सुमेश शर्मा, सुमित आनंद, अनुज वशिष्ट, आयुष जम्वाल, संजीव कुमार, अनूप शारदा, विवेक शर्मा, एनवाईके से रेणू, सचिन, कामिनी, सुनीता, सचिन, सुरेंद्र राणा, राजन सहोड़, दिनेश, मोनू, हरीश आदि भी मौजूद थे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App