एक किताब में चारों वेद

By: Jun 28th, 2017 12:10 am

NEWSशिमला— गेयटी थियेटर में आयोजित पुस्तक मेले में काफी संख्या में पुस्तकें खरीदने पाठक पहुंच रहे हैं। पुस्तक मेले में कई ऐसी पुस्तकें शामिल हैं, जो पहली बार ही मेले में शामिल की गई हैं। इन पुस्तकों में से ही एक पुस्तक है शब्द वेद। इस पुस्तक को पहली बार पुस्तक मेले में शामिल किया है । इस पुस्तक की खास बात यह है कि यह पुस्तक चार वेदों को आपस में समाहित करने वाली एक ही पुस्तक है । इस पुस्तक को एक अनोखी और अलग पुस्तक होने का खिताब भी हासिल हो चुका है। अभी तक जहां चारों वेद अलग-अलग ही पढ़ने के लिए उपलब्ध हैं, वहीं यह एक ऐसी पुस्तक है जिसमें सभी वेद एक ही किताब में पाठकों को पढ़ने के लिए मिल रहे हैं। पुस्तक मेले में इस किताब को राजापाल प्रकाशक पहली बार लेकर आए हैं। अभी हाल ही में इस पुस्तक को राजस्थान पत्रिका प्रकाशक द्वारा प्रकाशित कर लांच किया गया है, जिसके बाद यह पुस्तक मेले में 6500 रुपए की कीमत के साथ बेची जा रही है। प्रकाशक के पास अन्य कई पुस्तकें भी वेद और धार्मिक ग्रंथों से जुड़ी है, जिन्हें कम कीमत पर पाठकों को  उपलब्ध करवाया  जा रहा है।  मेले की खास बात यह है कि इसमें पाठकों के लिए जहां पुस्तकें पढ़ने के लिए उपलब्ध हो रही हैं, वहीं साहित्यकारों और लेखकों के लिए भी कई गतिविधियां इस पुस्तक मेले में करवाई जा रही हैं। इसी कड़ी में पुस्तक मेले में बुधवार को वरिष्ठ कवि आलोचक श्रीनिवास श्रीकांत की हाल ही में प्रकाशित आलोचना पुस्तक मुक्तिबोध एक पुनर्मूल्यांकन-21 कविताएं का लोकार्पण होगा।  मेले के आयोजक सचिन चौधरी ने कहा कि पुस्तक मेले के दौरान यह दूसरा साहित्यिक आयोजन  शिमला के निवासी हिंदी के प्रख्यात कवि आलोचक श्रीनिवास श्रीकांत के सृजन को लेकर किया जा रहा है। लोकार्पित की जाने वाली पुस्तक में मुक्तिबोध की 21 कविताओं पर 21 महत्त्वपूर्ण आलेख हैं।

अब्दुल कलाम की पुस्तकों की भी डिमांड

पुस्तक मेले में इस किताब के अलावा अन्य भी कई पुस्तकें शामिल हैं, जिसमें अब्दुल कलाम, महात्मा गांधी और हिंदी और अंग्रेजी साहित्य भी शामिल हैं। इन सभी पुस्तकों को पाठक बेहद पसंद कर रहे हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App