एक गाड़ी भी न निकल पाए, इतनी बनाई सड़क

By: Jun 30th, 2017 12:05 am

नादौन – ग्राम पंचायत नौहंगी के नौहंगी, रोहाल, बरोटी को जाने वाली संपर्क सड़क को पंचायत ने हाल ही में पक्का किया है। इसे लेकर पंचायत के दो महिला मंडलों नरयाह व रूहाल ने सवालिया निशान  उठाते हुए रोष प्रकट किया है। महिला मंडल नरयाह की प्रधान वीना शर्मा व अन्य पदाधिकारी रीमा देवी, शकुंतला देवी, रेशू वाला, कौशल्य देवी, आशा देवी, जगतंबा देवी, राज कुमारी, नीता गिल, सुनीता, सोमा देवी, खलैलो देवी व सुमना देवी के अलावा महिला मंडल रूहाल की प्रधान नीलम कुमारी, चंपा देवी, सुनीता देवी, मीना शर्मा, सुनीता आदि ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर मामले की जांच करवाए जाने की मांग की है। शिकायत पत्र की प्रति डीसी हमीरपुर व जिला पंचायत अधिकारी हमीरपुर को भी भेजी है। शिकायत पत्र की प्रति पत्रकारों को देत हुए महिला मंडल की पदाधिकारियों ने पंचायत नौहंगी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने हाल ही में पक्का किए गए संपर्क सड़क की एक ओर अनावश्यक पिट्ठू बनाकर सड़क को संकरी कर दिया है, जिससे इस सड़क से बड़े वाहन एंबुलेंस आदि की मिलने वाली सुविधाओं से काफी गांवों के लोगों को वंचित रहना पड़ेगा। पिठ्ठू लगाने के कारण अब इस सड़क से एंबुलेंस जैसे वाहन भी क्रास नहीं कर सकते हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि नौहंगी से रोहाल-बरोटी गांव को जाने वाली संपर्क सड़क के एक ओर लगाए गए अनावश्यक पिट्ठू के मामले की जांच करवाकर इस अनावश्यक पिट्ठू को हटवाया जाए। इस संदर्भ में ग्राम पंचायत प्रधान नौहंगी हंसराज ने बताया कि कुछ लोग विकास कार्यों का अनावश्यक विरोध कर रहे हैं। यदि उन्हें कोई आपत्ति थी, तो निर्माण के दौरान ही मौके पर सुझाव देते या पंचायत को शिकायत करते कि इस संपर्क सड़क के निर्माण में कोताही बरती जा रही है। संपर्क सड़क पिट्ठू लगाने से संकरी नहीं हुई है। एंबुलेंस सहित बड़े वाहन भी इस संपर्क सड़क से आ-जा सकते हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App