एचआरटीसी और जीप में टक्कर

By: Jun 4th, 2017 12:07 am

newsस्वारघाट – शनिवार देर शाम करीब पांच बजे स्वारघाट के होटल हिल टॉप के समीप बने मोड़ पर तेज रफ्तार एचआरटीसी बस ने सड़क किनारे खड़ी कोल्ड ड्रिंक्स से भरी एक पिकअप को टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार एचआरटीसी की मंडी डिपो बस (एचपी-31ए-5892) जो कि मंडी से अंबाला रूट पर जा रही थी कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़-मनाली पर स्वारघाट के होटल हिल टॉप के समीप तीखे मोड़ पर बस ने सामने से आ रहे ट्रक (एचपी-62-3928) को टक्कर मारी और फिर सड़क किनारे खड़ी (एचपी-33-9303) पिकअप  को भी जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पिकअप सड़क से लुढ़क गई और पिकअप में चालक व हेल्पर दोनों सवार थे जो कि पिकअप में बुरी तरह फंस गए। जोरदार धमाके की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार व अन्य लोग घटनास्थल की ओर भागे तथा पिकअप में फंसे चालक मनोज कुमार व दिनेश को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया, जिसे मौके पर पहुंची पुलिस व रोड सेफ्टी क्लब स्वारघाट के प्रधान बुद्ध राम ठाकुर व सदस्यों ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया तथा घायलों को प्राथमिक चिकित्सा केंद्र स्वारघाट में इलाज के लिए पहुंचाया गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों के बयान कलमबद्ध किए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App