एचआरटीसी से शिलाई खफा

By: Jun 14th, 2017 12:05 am

शिलाई — शिलाई क्षेत्र के लोगों ने क्षेत्र में पथ परिवहन निगम की बसों को चलाने की मांग की है। इनमें से कुछ पुराने रूट हैं तथा कुछ नए रूटों को चलाने की मांग की है, लेकिन कई बार मांग करने के बाद भी यहां सरकारी बसें नहीं चली। नतीजन लोगों को निजी बसों में धक्के खाने पड़ते हैं। यहां के लोग महसूस कर रहे हैं कि शायद पथ परिवहन शिलाई के लिए बना ही नहीं है। शिलाई विधानसभा क्षेत्र के दो दर्जन ऐसे रूट हैं, जिन पर उदघाटन के दिन सरकारी बस आई उसके बाद निजी बस मलिकों को रूट सौंप दिए। जो मुख्य रूट हैं उनमें पांवटा साहिब-बेला, बकरास-बेला, बालीकोटी वाया हरिपुरधार, शिमला, बालीकोटी वाया नाहन, शिमला, पंदियाट-पांवटा, पाब मानल-पांवटा, माईना रजाणा-बकरास, पांवटा-बकरास वाया संगड़ाह, पांवटा-मिल्लाह, पांवटा बकरास, कालाअंब-टटियाणा, माशु-पांवटा, नाहन-चियोग, पांवटा-शरली सहित ऐसे दो दर्जन से ज्यादा रूट ऐसे हैं जिन पर निजी बसें चलती हैं। निजी बसों की ओवरलोडिंग व लेट लतीफी किसी से छिपी नहीं है। क्षेत्रवासी कुंदन सिंह, गुमान सिंह, रमेश का कहना है कि यहां तीन-चार सरकारी बसें चलती हैं। बाकी निजी बस आपरेटरों की मनमानी चलती है। पंचायत समिति की अध्यक्ष रेणुबाला का कहना है कई बार पंचायत समिति के सदन से प्रस्ताव पारित कर यहां सरकारी बसें चलाने की मांग की गई, लेकिन आज तब से नहीं चली। भाजपा सरकार में परिवहन मंत्री रहे महेंद्र सिंह ठाकुर तथा वर्तमान में परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कई बार यहां के रूटों पर सरकारी बसें चलाने का आश्वासन दिया, लेकिन आज तक दो दर्जन रूटों पर बस नहीं चली। क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि यहां के विभिन्न रूटों पर सरकारी बसें चलाई जाएं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App