एनएच154-ए के कार्य में लाएं तेजी

By: Jun 7th, 2017 12:05 am

चंबा – करीब एक साल से मेडिकल कालेज खोलने की फरियाद लगा रहे साझा मोर्चा चंबा ने पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज चंबा के इसी सत्र से शुरू होने पर खुशी जाहिर की है। मंगलवार को साझा मोर्चा की बैठक का आयोजन पांगी कल्याण समिति सलाहकार वजीर चंद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान मोेर्चा संयोजन पीसी ओबराय ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से चंबा के लिए मेडिकल कालेज खोलने की घोषणा के बाद साझा मोर्चा इसे जल्द शुरू करने की मांग कर रहा था। उन्होंने कहा कि चंबा जैसे पहाड़ी जिला को मेडिक ल कालेज की सौगात मिलने से अब दुर्गम क्षेत्रों लोगों को भी होम जिला में ही स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। मेडिकल कालेज की स्वीकृति मिलने के बाद अब उन्होंने चंबा से सरोल के लिए सड़क नेटवर्क बढ़ाने की मांग उठाई है। एनएच154-ए के कछुआ चाल चल रहे निर्माण कार्य को गति देने के  साथ दं्रमण, बसोधन जोत, चंबा साच पास कि लाड़ एन की डीपीआर को प्रदेश सरकार से जल्द बनाने की मांग की है। वहीं पुराने समय चंबा शहर को जोड़ने वाला थाना सदर के पीछे वाले रास्ते को भी बहाल करने की बात कही है। इस मौके पर भलेई सभा अध्यक्ष जेसी मांडला, पारा चिनार बरादरी के अध्यक्ष राम कृष्ण, गुरुद्वारा सिंह सभा के अध्यक्ष करतार सिंह, सदस्य ध्यान सिंह, महिला मंडल अध्यक्ष भीमा बाई, उपाध्यक्ष अमृता चौहान, व्यापार मंडल अध्यक्ष विरेंद्र महाजन सहित र्क लोग व गणमान्य मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App