एप्लीकेशन लेने से ‘मुकरी’ वेबसाइट

By: Jun 15th, 2017 12:01 am

सर्वर स्लो, केसीसी बैंक में जॉब के लिए नहीं हो पा रहा आवेदन

हमीरपुर –  केसीसी बैंक में नौकरी के लिए अभ्यर्थी चाहकर भी आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट ठप पड़ गई है। एक आवेदन भरने के लिए आधे से एक घंटे का टाइम लग रहा है। इसके चलते अभ्यार्थियों की टाइम के साथ-साथ पैसे भी बर्बाद हो रहे हैं।  स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट बुधवार सुबह ठीक चलती रही। उसके बाद जैसे-जैसे दिन बढ़ता गया बोर्ड की वेबसाइट भी धीमी पड़ती गई। हालांकि दोपहर बाद बोर्ड की वेबसाइट पूरी तरह से बंद हो गई। इसके चलते अभ्यर्थियों को परेशान होना पड़ा। अभ्यर्थी शहर में एक साइबर कैफे से दूसरे कैफे में पूरा दिन फार्म भरने के लिए चक्कर लगाते रहे, लेकिन वेबसाइट ठप पड़ने से उन्हें मायूस होकर घर लौटना पड़ा। फार्म भरने की अंतिम तिथि 27 जून निर्धारित की गई है। अगर बोर्ड की वेबसाइट का हाल ऐसे ही रहा, तो प्रदेश के हजारों अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सकेंगे। संदीप कुमार, मनोज कुमार, अनिल कुमार, रोहित शर्मा, विनय कुमार, कमल, राजपाल, राकेश कुमार, विजय कुमार, मनजीत सिंह, राहुल शर्मा, अश्वनी शर्मा, विनोद कुमार, संजय कुमार, नीरज कुमार, सपना कुमारी, मीनाक्षी, निशा कुमारी, बनीता कुमारी, संतोषी, संतोष कुमारी, ज्योति व एकता कुमारी आदि अभ्यर्थियों  का कहना है कि बुधवार को व केसीसी बैंक के फार्म भरने साइबर कैफे आए थे। वेबसाइट स्लो होने के चलते उन्हें एक फार्म भरने के लिए 150 से 200 रुपए का भुगतान करना पड़ रहा है। साइबर कैफे में फार्म भरने के लिए आधे से एक घंटे का समय लग रहा है। यही नहीं, दोपहर बाद वेबसाइट ठप पड़ने से उन्हें बिना फार्म भरे ही घर वापस लौटना पड़ा। उन्होंने शिक्षा बोर्ड से वेबसाइट को दुरुस्त करने की मांग उठाई है, ताकि वह भी नौकरी के लिए आवेदन कर सकें। अगर वेबसाइट का यही हाल रहा, तो वह 27 जून तक आवेदन नहीं कर सकेंगे। उधर, स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की पीआरओ अंजु पाठक का कहना है कि टेक्निकल टीम वेबसाइट को ठीक करने में लगी है। अभ्यर्थियों को वेबसाइट में आ रही परेशानी से निजात मिलेगी।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App