एबीवीपी छात्रों को करेगी गाइड

By: Jun 16th, 2017 12:05 am

चंबा —  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चंबा जिला के विभिन्न कालेजों में शुक्रवार से मार्गदर्शन केंद्र स्थापित करने जा रही है। इन मार्गदर्शन केंद्रों के माध्यम से छात्रों को कालेजों में प्रवेश आदि लेने में मदद करेगी, जिससे नवांगुतक छात्रों को किसी तरह की मुश्किलों का सामना न करना पड़े। यह फैसला गुरुवार को मुख्यालय में संपन्न परिषद की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता परिषद के जिला प्रमुख खेमराज ने किया। बैठक में परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विवेक शर्मा भी विशेष तौर से मौजूद रहे। विवेक शर्मा ने कहा कि परिषद सोलह जून से चंबा जिला के चंबा, तीसा, भरमौर, सलूणी व लिल्ह आदि कालेजों में मार्गदर्शन केंद्र के जरिए छात्रों की हरसंभव मदद करेगी। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में परिषद सदस्यता अभियान के जरिए छात्रों को संगठन से जोडे़गी। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने का गौरव प्राप्त है। इसलिए कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बनती है कि इस रुतबे को बरकरार रखते हुए नवांगुतक छात्रों को संगठन की कल्याणकारी नीतियों के बारे में जानकारी देकर जोड़ा जाए। बैठक में परिषद के भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय की गई। बैठक में परिषद के जिला संगठन मंत्री अरुण वर्मा, अनिल, कुलदीप, अंकित, रजत, नरेश, बंटी, सन्नी व अनुराग के अलावा जिला टोली के सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App