एमसीसी चगांव टीम ने जीता फाइनल

By: Jun 29th, 2017 12:05 am

उरनी टीम को 33 रनों से मात देकर 30 हजार नकद व ट्रॉफी पर किया कब्जा

भावानगर — शहीद सुरेंद्र पाल मेमोरियल क्लब द्वारा आयोजित चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का धूमधाम से समापन किया गया। प्रतियोगिता में 21 टीमों ने भाग लिया था। कार्यक्रम में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष सूरत नेगी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उनके साथ प्रधान ग्राम पंचायत उरनी गीता ज्ञानी, जिलाध्यक्ष भाजयुमो सुनील नेगी, महामंत्री प्रवीण मोयान, सचिव भूपेंद्र नेगी, पूर्व मंडलाध्यक्ष निचार निहाल चारस, भाजपा किसान मोर्चा मंडलाध्यक्ष सीता राम नेगी, एसटी मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पद्म सिंह नेगी व रामानंद नेगी, संजय नेगी मंडल महामंत्री, रूप नारायण एसटी मोर्चा कल्पा मंडलाध्यक्ष, आईटी सैल संयोजक वीआर नेगी, ज्ञावा पालदेन, पंकज व भारतभूषण भी मौजूद थे। एसटी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष ने युवाओं को संबोधित करते हुए व स्थानीय लोगों को सफल आयोजन पर बधाई दी व युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि युवा देश का आने वाला भविष्य है व नशामुक्त समाज बनाने में युवाओं को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी तभी सभ्य समाज का निर्माण संभव है। उन्होंने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि किन्नौर के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, परंतु जिस प्रकार की सुविधाएं व खेल के मैदान जिला में होने चाहिए वैसी सुविधा व मैदान युवाओं को नहीं मिल पा रहे हैं, जिस वजह से युवा अपने खेल को नहीं निखार पा रहे हैं। फिर भी युवा अपनी कोशिशों से जिस प्रकार आगे बढ़ रहे हैं वह सराहनीय है। उन्होंने एसएसपीएमसी को अपनी व अन्य अतिथियों की ओर से 51 हजार की प्रोत्साहन राशि भी भेंट की व साथ ही प्रतियोगिता के समापन समारोह में लोक नृत्य प्रस्तुत करने वाले महिला मंडल को दस हजार रुपए की राशि भी इस दौरान भेंट की। क्लब के अध्यक्ष ज्ञान कीर्ति ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एमसीसी चगांव व एसएसपीएमसी उरनी के बीच खेला गया, जिसमें चगांव की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवरों में 111 रन बनाए। वहीं मेजबान टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 78 रन ही बना पाई व एमसीसी चगांव 33 रनों से विजयी घोषित की गई। उरनी टीम के टोजो को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। वहीं प्रतियोगिता की विजेता टीम को मुख्यातिथि ने आयोजकों की ओर से 30 हजार रुपए व ट्रॉफी व उपविजेता को 15 हजार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वेद प्रकाश नेगी, राजकुमार, सनम ज्ञाछो, सुंदर नेगी, राजेश, दिनेश, मंजीत व लाखन सहित अन्य मौजूद थे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App