एयर इंडिया के विलेन

By: Jun 8th, 2017 12:01 am

(  आक्षित, आदित्य, तिलकराज गुप्ता, हरियाणा )

गत दिनों समाचार पत्रों की एक रिपोर्ट से ज्ञात हुआ कि भारत के महालेखा परीक्षक एवं नियंत्रक (सीएजी) ने 300 करोड़ रुपए से ज्यादा के अपने बकाया हवाई किरायों की वसूली न कर पाने पर एयर इंडिया को फटकार लगाई है। जाहिर है कि एयर इंडिया के बकाएदारों में नेता और प्रभावशाली लोग ही शामिल होंगे, जिन पर हाथ डालने में एयर इंडिया कतराती है। इस संदर्भ में हमारा सुझाव है कि एयर इंडिया को अपने बकाएदारों के नाम और उनसे वसूले जाने वाले हवाई किराए की सूचना तुरंत समाचार पत्रों में छपवानी चाहिए, ताकि ऐसे लोगों को सामाजिक शर्मिंदगी से सामना कराया जा सके और जनता को भी पता चले कि उसके कौन-कौन से नेता कितने पानी में हैं। साथ ही एयर इंडिया को अपने बकायदारों की आगे की उड़ानों  को वूसली पूरी हो जाने तक प्रतिबंधित कर देना चाहिए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App