एसडीएम बालकृष्ण चौधरी ने संभाला कार्यभार

By: Jun 16th, 2017 12:05 am

भरमौर —  उपमंडल के नवनियुक्त एसडीएम बालकृष्ण चौधरी ने गुरुवार को विधिवत तरीके से कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले बालकृष्ण चौधरी मंडलीय आयुक्त कार्यालय मंडी में सहायक आयुक्त के पद पर कार्यरत थे। हाल ही में सरकार ने बालकृष्ण चौधरी को एसडीएम भरमौर के पद पर तैनाती दी है। गुरुवार को कार्यभार संभालने के बाद एसडीएम बालकृष्ण चौधरी ने ‘दिव्य हिमाचल’ के साथ अपनी प्राथमिकताओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भरमौर की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के मद्देनजर लोगों को पारदर्शी प्रशासन देकर जनहित के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभागीय कामकाज में तेजी लाते हुए पेंडिंग कार्यों का निपटारा भी किया जाएगा, ताकि लोगों को बार- बार कार्यालय के चक्कर न काटने पड़ें। उन्होंने बताया कि एडीएम भरमौर के मार्गदर्शन के मुताबिक कामकाज को अमलीजामा पहनाया जाएगा। जल्द ही अधीनस्थ स्टाफ  के साथ बैठक कर विभागीय कामकाज की समीक्षा भी की जाएगी। इसके अलावा सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों का भी बेहतरीन तरीके से क्रियान्वयन किया जाएगा, जिससे उन्हें इनका लाभ मिलना सुनिश्चित हो सके। उल्लेखनीय है कि पूर्व में एसडीएम कार्यरत जितेंद्र कंवर का तबादला होने के बाद से यह पद रिक्त चल रहा था। सरकार ने अब इस पद को स्थायी तौर से भर दिया है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App