एसपी सौम्या की गाड़ी को टक्कर

By: Jun 6th, 2017 12:02 am

नाहन-पांवटा रोड पर यूपी के विधायक के भतीजे की लापरवाही

नाहन — पुलिस अधीक्षक सिरमौर सौम्या साम्बशिवन एक हादसे में सोमवार को बाल-बाल बच गईं। हुआ यूं कि नाहन-पांवटा रोड पर उत्तर प्रदेश के एक विधायक के भतीजे ने तेज रफ्तार कार से पुलिस अधीक्षक के सरकारी वाहन को टक्कर मार दी। गनीमत यह रही कि पुलिस अधीक्षक के चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया तथा चालक ने मौके पर वाहन नियंत्रित रखा, जिससे जहां पुलिस अधीक्षक सौम्या साम्बशिवन सुरक्षित बच गईं, वहीं गाड़ी को भी काफी कम नुकसान हुआ। वाहन में चालक व पुलिस अधीक्षक के पीएसओ भी सुरक्षित बच गए। जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक सिरमौर सौम्या साम्बशिवन आधिकारिक कार्य से सोमवार को नाहन से पांवटा जा रही थीं। कटासन देवी के समीप पुलिस अधीक्षक की कार को पीछे से तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि यह कार उत्तर प्रदेश के विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर से भाजपा के विधायक अशोक कुमार चंदेल के भतीजे आकाश सिंह चला रहे थे। कार पर बाकायदा विधायक उत्तर प्रदेश विधानसभा का बोर्ड लगा हुआ था। टक्कर मारने के बाद संबंधित वाहन के चालक ने कार को ओवरस्पीड कर मौके से भगा लिया। तुरंत इसकी सूचना पांवटा पुलिस को दी गई, जिसके बाद पांवटा पुलिस ने बद्रीपुर चौक पर नाका लगाकर संबंधित कार व उसमें सवार आरोपी आकाश सिंह को दबोच लिया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है तथा वाहन चला रहे आकाश सिंह से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक सिरमौर सौम्या साम्बशिवन ने बताया कि चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। टक्कर मारने वाले युवक व वाहन को कब्जे में लिया गया है, कार्रवाई जारी है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App