एसी सोहन कुल्लू सिटी टीम जंग को तैयार

By: Jun 4th, 2017 12:07 am

‘दिव्य हिमाचल’ की फुटबाल लीग का चैंपियन बनने को सुबह-शाम प्रैक्टिस जारी, टीम मालिक ने बढ़ाया हौसला

newsकुल्लू – धर्मशाला में होने वाले फुटबाल लीग के लिए एसी सोहन कुल्लू सिटी के खिलाड़ी मैदान में अन्य खिलाडि़यों के साथ कड़े मुकाबले को लेकर तैयार हो गए है। धर्मशाला में होने वाले फाइनल में कुल्लू टीम भी बेहतर प्रदर्शन करने के साथ-साथ जीत हासिल करने को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियों में जुटी हुई है। रोजाना ही यहां दो समय  खिलाड़ी अभ्यास कर हैं। खिलाडि़यों की कड़ी मेहनत को देख टीम मालिक ने भी शनिवार को मैदान पहुंचकर खिलाडि़यों को प्रोत्साहित किया। टीम मालिक सुभाष शर्मा ने कहा कि हार जीत खेल का हिस्सा है। जीत भावना से ही नहीं खिलाडि़यों को आगे बढ़ना है। बल्कि एक बेहतर प्रदर्शन भी खिलाडि़यों की किसी जीत से कम नहीं होती है। उन्होंने कहा कि खेल भावना से खेल को खेंले और जिला कुल्लू का नाम प्रदेशभर में रोशन करें। वहीं, उन्होंने ‘दिव्य हिमाचल’ को भी इस बेहतरीन आयोजन के लिए बधाई देते हुए कि पहली बार होने जा रहे फुटबाल लीग मैच अच्छे से आयोजित हो। इसके लिए ‘दिव्य हिमाचल’ परिवार को शुभकामनाएं दी हैं। वहीं, कोच संजय संधू भी जीत हासिल करने को लेकर खिलाडि़यों से कड़ी मेहनत करवा रहे हैं। स्वयं भी खिलाडि़यों के साथ जिस तरह से वह मैदान में डटे रहते है, कहीं न  कहीं उनकी टीम प्रदेश में नाम रोशन करेगी। ऐसा उनका विश्वास है। वहीं, शनिवार को खिलाडि़यों का हौसला बढ़ाने के लिए यहां खेल मैदान में टीम मालिक सहित अनेक लोग भी पहुंचे, जिन्होंने पहली बार इस तरह से हो रहे आयोजन को लेकर ‘दिव्य हिमाचल’ व टीम मालिक को बधाई दी। साथ ही खिलाडि़यों को भी जीत के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। वहीं, टीम मालिक सुभाष शर्मा के साथ टीम मैनेजर अनिल अवस्थी, गौरव शर्मा सहित अनेकों पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App