ओपीडी बंद, नहीं मिले ईएनटी विशेषज्ञ

By: Jun 30th, 2017 12:05 am

हमीरपुर –  क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर की ईएनटी ओपीडी गुरुवार को बंद रही। बुधवार को ईएनटी विशेषज्ञ की नाइट ड्यूटी होने के चलते गुरुवार को नाक, कान व गले के मरीजों को चिकित्सक नहीं मिले। इसके चलते ईएनटी विंग में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को जरनल ओपीडी का रुख करना पड़ा। क्षेत्रीय अस्पताल के एसएमओ डा. रमेश चौहान ने इसकी पुष्टि की है। बता दें कि जिला अस्पताल में चिकित्सकों की कमी के चलते डाक्टरों को डे-नाइट अपनी सेवाएं देनी पड़ रही हैं। अस्पताल में चिकित्सकों की कमी होने के चलते यह अव्यवस्था आए दिन उभर जाती है। लिहाजा गुरुवार को हमीरपुर अस्पताल आने वाले नाक, कान व गले के मरीजों को इलाज के लिए दो चार होना पड़ा। ईएनटी विंग में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को जरनल ओपीडी का रुख करना पड़ा। गौर हो कि जिला भर में केवल क्षेत्रीय अस्पताल में एकमात्र ईएनटी विशेषज्ञ की तैनाती है। ईएनटी ओपीडी में इलाज के लिए रोजाना जिला भर से दो सौ से ज्यादा मरीज पहुंचते हैं। ऐसे में अकेले ईएनटी चिकत्सक की तैनाती होने से अस्पताल में आने वाले मरीजों को असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। लिहाजा ईएनटी विंग में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को अपना दुखड़ा सुनाने के लिए शुक्रवार तक का इंतजार करना होगा। अस्पताल में पर्याप्त स्टाफ  न होने से अस्पताल की दूसरी ओपीडी भी काफी प्रभावित होती है। अस्पताल में दो-दो चिकित्सकों का कार्यभार यहां तैनात अकेले चिकित्सक संभाल रहे हैं। विशेषज्ञ की छुट्टी होने के  कारण मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App