कंपनी-कामगारों में समझौता…काम शुरू

By: Jun 15th, 2017 12:10 am

newsदुलैहड़ —  औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल में स्थित निजी उद्योग में कार्यरत कामगारों को पिछले दो माह से वेतन नहीं मिलने के चलते कामगार हड़ताल पर रहे। वेतन की अदायगी नहीं होने के चलते इन कामगारों ने मंगलवार दोपहर बाद काम करना बंद कर दिया था। वहीं, बुधवार को भी काम बंद रखा। हालांकि वेतन नहीं मिलने के बारे में उद्योग प्रबंधन को भी कामगारों द्वारा कई बार अवगत करवाया था, लेकिन इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दिया गया। इसके चलते इन कामगारों को आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ा। हालांकि आंदोलन के बारे में उद्योग प्रबंधन ने श्रम अधिकारी की अगवाई में अप्रैल माह का वेतन तो कामगारों को दे दिया। वहीं, मई माह का वेतन भी एक सप्ताह देने के बारे में सहमति जताई गई, जिसके चलते कामगारों ने अपना आंदोलन वापस लिया। औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल में कामगारों को वेतन की अदायगी नहीं होने के चलते करीब सात सौ कामगारों ने हड़ताल की। इस दौरान कामगारों ने उद्योग प्रबंधन के खिलाफ भी नारेबाजी की। कामगारों ने न केवल पुरूष कामगार शामिल हैं। वहीं, महिला कर्मचारी भी हैं। इन कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने के चलते परिवार का पालन पोषण करना भी मुश्किल भरा हो गया था,  लेकिन श्रम अधिकारी के हस्तक्षेप के बाद इन कर्मचारियों को एक माह का वेतन मिल गया। वहीं, दूसरे लंबित माह का वेतन भी कामगारों ने 22 जून तक मिल जाएगा। वहीं, उद्योग प्रबंधन को हिदायत दी गई कि आगामी भविष्य में भी कामगारों का वेतन समय पर मुहैया करवाया जाए। इसके अलावा उद्योग प्रबंधन की ओर से कामगारों को आश्वासन दिया कि सभी कामगारों को ईपीएफ व ईएसआई के बारे में जो भी समस्या है, इससे संबंधित समस्याओं का समाधान भी एक माह के भीतर किया जाएगा। वहीं, उद्योग प्रबंधन और श्रम अधिकारी की ओर से मिले आश्वासन के बाद कामगारों ने भी अपनी सहमति जताई, साथ ही उद्योग में कार्य शुरू कर दिया गया। उधर, कामगार पक्ष की ओर से सुखविंद्र कुमार, विजय कुमार, कुशल कुमार, कुलवंत सिंह, भूषण कुमार, अश्वनी कुमार, विजय कुमार, काला कौशल, अजीत कुमार, दीप सिंह, नाजर, राकेश, सनी,  संतोष कुमारी, सुमन कुमारी, पूजा, कमलेश, निर्मला, मीना कुमारी, पिंकी, रानी, गीता रानी, सलोचना, सुरेंद्र कुमारी ने कहा कि उद्योग प्रबंधन की ओर से वेतन अदायगी और ईपीएफ सहित अन्य समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है। नियोक्ता पक्ष की ओर से उद्योग मैनेजर सहित अन्य मौजूद थे।

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनाने वाले कर्मी हड़ताल पर

newsऊना  —  जिला के तहत उपमंडल स्तर पर निजी कंपनी द्वारा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनाने के लिए तैनात किए गए कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। इसके चलते वाहन मालिकों को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनवाने के लिए परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। इन कर्मचारियों का आरोप है कि कंपनी में कार्य करते हुए करीब पांच साल का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक उन्हें नियमानुसार वेतन नहीं मिल पा रहा है। श्रम नियमों की सरेआम अवहेलना हो रही है, लेकिन उसके बावजूद उन्हें मजबूरी में काम करना पड़ रहा है। बुधवार को मांगों को लेकर ऊना, बंगाणा, अंब, बंगाणा, हरोली, आरटीओ ऊना में कार्यरत चार कम्प्यूटर आपरेटर, तीन टेक्नीशियन हड़ताल पर रहे। हड़ताली कर्मचारी रवि, दिनेश, संदीप, बलविंद्र, हरीश, राजेशानंद राजन ने कहा कि कंपनी की ओर से उन्हें वर्ष 2011 में नियुक्ति दी गई। नियुक्ति के दौरान उन्हें 4500 रुपए मासिक वेतन दिया गया, लेकिन अभी तक उनका वेतन नहीं बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि महंगाई के इस दौर में इतने कम वेतन में परिवार का पालन पोषण करना भी मुश्किल भरा हो गया है, लेकिन कंपनी की ओर से इस ओर कोई भी उचित कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। इसके चलते उन्हें मजबूरी में हड़ताल का रास्ता अख्तियार करना पड़ा। उन्होंने कहा कि श्रम नियमों की अवहेलना की जा रही है। उन्होंने आग्रह किया है कि इस ओर उचित कदम उठाए जाएं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App