कट पर कट…कारोबार चौपट

By: Jun 22nd, 2017 12:05 am

डैहर — डैहर उपतहसील के अंतर्गत आने वाली 15 पंचायतों के तीन दर्जन गांव के सैकड़ों ग्रामीणों को पिछले एक हफ्ते से बिजली की आंख-मिचौनी से भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में पिछले एक हफ्ते से बिजली के दिन में 10 से 15 बार आने-जाने का सिलसिला जारी है, जिससे विद्युत कार्यों से जुड़े व्यापारियों समेत आम जनता को नुकसान झेलना पड़ रहा है। बिजली की आंख-मिचौनी से महंगे बिजली उपकरणों के खराब होने का खतरा भी बना हुआ है। उपतहसील के मुख्य बाजार में स्थित कई स्कूल व अन्य प्राइवेट संस्थानों में भी बिजली के कटों के कारण बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत विभाग के अधिकारियों की मानें तो क्षेत्र को विद्युत सप्लाई करने वाली मुख्य लाइन में फाल्ट से बार-बार लाइन ठप हो रही है, जिससे यह समस्या उत्पन्न हुई है। क्षेत्र के लोगों ने बिजली के अघोषित कटों से तंग आकर अब विद्युत विभाग के अधिकारियों को शीघ्र क्षेत्र में बिजली सप्लाई नियमित करने की बात कही है, नहीं तो क्षेत्र के लोगों को मजबूरन समस्या का हल करने हेतु विद्युत विभाग के अधिकारियों का घेराव करना पड़ेगा। उधर, इस संदर्भ में एक्सईएन विद्युत विभाग जेसी शांडिल्य ने बताया कि मुख्य लाइन में फाल्ट आने के कारण बार-बार बिजली जा रही है। समस्या का शीघ्र हल करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनेंनिःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App