कर्मियों ने मांगी स्थायी नीति

By: Jun 14th, 2017 12:10 am

newsभरमौर— आउटसोर्स कर्मचारी संघ की भरमौर इकाई ने स्थायी नीति बनाने की मांग को लेकर मंगलवार को एडीएम विनय धीमान के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में आउटसोर्स कर्मचारियों ने कंपनियों द्वारा किए जा रहे शोषण का उल्लेख भी किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से जल्द आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए नीति निर्धारित कर राहत पहुंचाने की गुहार लगाई है। आउटसोर्स कर्मचारी रमेश कुमार, रवि कुमार, अनिल कुमार, रणजीत सिंह, धर्म सिंह, संदीप व नागेश आदि का कहना है कि मुख्यमंत्री ने एक माह के भीतर स्थायी नीति बनाने की घोषणा की थी। मगर अरसा बीत जाने के बाद भी घोषणा को मूर्तरूप न मिलने से आउटसोर्स कर्मचारी खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। उन्होंनें कहा कि आउटसोर्स कर्मचारियों का कंपनियों द्वारा शोषण किया जा रहा है। कंपनियों की ओर से आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन में कटौती से महंगाई के इस दौर में परिवार के गुजर- बसर में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले आउटसोर्स कर्मचारियों ने मिनी सचिवालय परिसर में बैठक का आयोजन भी किया। बैठक में विभिन्न सरकारी विभागों में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने स्थायी नीति निर्धारण में देरी को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अफसरशाही के कारण स्थायी नीति न बनने से आउटसोर्स कर्मचारी अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App