कला संगम उत्सव पर छात्रों का धमाल

By: Jun 19th, 2017 12:05 am

कुल्लू  —  सूत्रधार कला संगम के 40वें वर्षगांठ उत्सव का आगाज गत शनिवार को वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने यहां दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने आयोजकों को बेहतर आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि हर साल सूत्रधार इस तरह से बेहतर आयोजन कर जिस तरह से छात्रों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखार रहा है, वह सराहनीय है। मंत्री ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ छात्र को हर क्षेत्र में अव्वल रहना चाहिए। उन्होंने छात्रों को पर्यावरण को संजोए रखने का भी आह्वान किया। वहीं, सूत्रधार कला संगम के अध्यक्ष दिनेश सेन ने भी आयोजन को सफल बनाने में अपनी भूमिका अदा करने पर सभी का आभार जताया। दिनेश सेन ने कहा कि कुल्लवी संस्कृति को संजोए रखना और प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है। वहीं, इससे पूर्व वाद्यवृंद प्रतियोगिता छात्रों के बीच करवाई गई। जहां पर नेशनल एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड स्कूल, आर्य वरिष्ठ पाठशाला वाशिंग, कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल, अरुणोदय स्कूल के छात्रों ने प्रस्तुति दी। इसी के साथ समूहगान में भी छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया। वहीं पहले दिन हुई मूक अभिनय प्रतियोगिता में अधिकतर स्कूलों ने शानदार प्रदर्शन कर जमकर तालियां बटोरीं। फैशन शो प्रतियोगिता में भी राइजिंग स्टार स्कूल हनुमानी बाग, ब्यास पब्लिक स्कूल, आदर्श सरस्वती विद्या मंदिर बगीचा, मदर टच, जॉनसन तारा इंटरनेशनल स्कूल रायसन ने भाग लिया। सभी छात्रों ने फैशन शो के माध्यम से कुल्लवी संस्कृति की छटा जमकर बिखेगी। मदर टच स्कूल के नौनिहालों ने हिमाचल की संस्कृति का मिश्रण तैयार कर फैशन शो किया व जमकर तालियां बटोरीं। जॉनसन तारा इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने  नए अंदाज में फैशन शो पेश किया। जहां पर छात्रों ने पर्यावरण को किस तरह से बचाया जा सकता है और पुरानी अखबारों, प्लास्टिक की बोतलों को किस तरह से रिसाइकिलिंग कर इन्हें इस्तेमाल में लाया जा सकता है, का संदेश बहुत खूबसूरत अंदाज में दिया। छात्रों की ओर से पेश किए गए इस फैशन शो की सभी ने जमकर सराहना की। वहीं, लोकनृत्य प्रतियोगिता में भी छात्रों ने बेहतर प्रस्तुति पेश की। इसी के साथ अंत में समूहगान प्रतियोगिता करवाई गई।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App