कांगो दल के बैले डांस ने हिलाया रिज

By: Jun 2nd, 2017 12:15 am

शिमला में अंतरराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव का आगाज, राजीव थापा ने लूटी पहली शाम

newsशिमला — ऐतिहासिक रिज पर गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव का आगाज हो गया। कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर बाद हुई, जिसमें मुख्य सचिव वीसी फारका ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इसके साथ ही उपायुक्त शिमला रोहन चंद ठाकुर और अन्य अधिकारी भी ग्रीष्मोत्सव में मौजूद रहे। शिमला में नगर निगम चुनावों को लेकर आदर्श आचार संहिता के चलते ग्रीष्मोत्सव का उद्घाटन करने के लिए इस बार मुख्यमंत्री और अन्य मंत्री नहीं आ सके। पहले दिन स्टार नाइट में राजीव थापा ने नैना दे तीर, मैरी बेचैनियों को चैन मिल जाए और चंबा कितनी दूर गीत गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके साथ ही अकांक्षा शर्मा और माधुरी पांडे ने दमादम मस्त कलंदर, तैनू समझावां…और इक कुड़ी जैसे गीत गाकर खूब समां बांधा, वहीं अकांक्षा शर्मा ने भी जमकर तालियां बटोरीं। इन प्रस्तुतियों के अलावा डेमोक्रटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो के दल की ओर से प्रस्तुत बैले डांस को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया। अन्य कार्यक्रमों में कदम वर्मा ने बिल्लो नी…मैं तैनू समझावां की…काला चशमा जैसे गीत गाकर दर्शकों कों झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा पहाड़ी गायकों ने भी माहौल में चार चांद लगाए। इसी कड़ी में भुवनेश ने चंबा का फोक गीत कपड़ेयां धोआं, छमछम रोआ कूंजुआ, हुस्न पहाड़ों का जैसे गीतों से दर्शकों की तालियां बटोरीं। इसी तरह अनिल सूर्यवंशी ने भुल्यां, सैयो नी आदि गीत गाए। स्थानीय कलाकारों के चयन के लिए जिला प्रशासन शिमला द्वारा बचत भवन शिमला में 23 से 27 मई, 2017 तक कलाकारों के ऑडिशन लिए गए। इन कलाकारों के कार्यक्रम दोपहर बाद आयोजित होंगे।

हिमाचली फूड फेस्टिवल

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा ग्रीष्मोत्सव के दौरान पहली से पांच जून तक आशियाना रेस्तरां में हिमाचली फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान हिमाचली व्यंजन ही परोसे जाएंगे। इसके अलावा तीन जून को गेयटी में फोक डांस और रिज पर बेबी शो व चार जून को डॉग शो का आयोजन होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App