कांग्रेस वर्कर्ज पर एफआईआर

By: Jun 3rd, 2017 12:05 am

रामपुर बुशहर – कैलाश फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष बृजलाल से मारपीट पर रामपुर थाना में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मारपीट के मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज की है। बृजलाल ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि उनकी जान को खतरा और उन्हें तुरंत सुरक्षा मुहैया करवाई जाए। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि आज के बाद उन पर कोई हमला हुआ तो सरकार और प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे। बृजलाल ने इस मामले की न्यायिक जांच की मांग भी की है। पूर्व केडीएफ अध्यक्ष ने पे्रसवार्ता में कहा कि पिछले दिनों  ननखड़ी के खेलकूद के समापन अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उनके साथ धक्का-मुक्की और अभद्र व्यवहार किया गया। इसे लेकर वह गुरुवार को इस घटना को लेकर रामपुर के डीएसपी देव कुमार नेगी से मिले और  दोषी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन पर सख्त कार्रवाई अमल में लाने की बात कही। उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में उन पर कोई हमला होता है तो इसके लिए सरकार और प्रशासन जिम्मेदार होंगे। इस मौके पर नरैंण पंचायत के प्रधान नरेश चौहान, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष कश्मीरी जैन, हेमंत शैली, दिनेश खमराल, किशोर परमार, कपिल जगटू, राममूर्ति, चंद्रा भलूनी मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App