कांग्रेस सरकार ने बढ़ाया भ्र्रष्टाचार

By: Jun 21st, 2017 12:05 am

ऊना —  भारतीय जनता युवा मोर्चा ऊना शहरी इकाई ने शिमला नगर निगम चुनावों में भाजपा की शानदार जीत को प्रदेश में परिवर्तन का स्पष्ट संकेत करार दिया है। मंगलवार को ऊना में जारी एक वक्तव्य में शहरी भाजयुमों इकाई अध्यक्ष खामोश जैतक व महामंत्री साहिल दत्ता ने कहा कि शिमला नगर निगम चुनावों में जनता ने भाजपा की नीतियों पर मोहर लगाते हुए अपना विश्वास जताया है। वहीं, प्रदेश में भ्रष्टाचार से पुरी तरह घिर चुकी वीरभद्र सरकार के विरुद्ध भी अपना जनादेश सुनाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के साढे चार साल का कार्यकाल पुरी तरह से निराशाजनक रहा है। प्रदेश के मुखिया वीरभद्र सिंह भ्रष्टाचार के आरोपों से पुरी तरह घिरे है तथा जांच एजेंसियों का सामना कर रहे है। उनका अधिकांश समय दिल्ली में अदालतों के चक्कर लगाते हुए निकला है,जबकि प्रदेश के विकास के लिए न तो उनके पास समय है, न ही योजना। उन्होंने मोदी सरकार द्वारा ऊना में पीजीआई का सेटेलाइट सेंटर व पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र की स्वीकृति दिए जाने के लिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व व ऊना सदर के विधायक सतपाल सिंह सत्ती का आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर युवा भाजपा नेता हरविंद्र लक्की, रोहित, सौरभ, केशव, सुनीत, गुरप्रीत, सतीश, अभिषेक, आकाश, शुभम, गणेश, शिवम, वरुण, प्रेम, साहिल सेखड़ी, रवि,भानू प्रताप, साहिल बाली, नरेश, धीरज, गगन, पियूष व अन्य उपस्थित थे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App