किशोर वर्ग के कबड्डी मुकाबले में नित्थर फर्स्ट

By: Jun 19th, 2017 12:05 am

आनी —  नित्थर में आयोजित तीन दिवसीय सरस्वती विद्या मंदिर की संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का विधिवत समापन हो गया है। समापन अवसर पर लूहरी प्रोजेक्ट के उपमहाप्रबंधक बलजीत और स्टाफ अधिकारी भीमसेन ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए 20 हजार रुपए देने की घोषणा की। प्रतियोगिता के संचालक प्रेमपाल शर्मा ने बताया कि तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं में आनी खंड के संकुल स्तरीय दस स्कूलों के 551 प्रतिभागी छात्र व छात्राओं ने अपनी खेल प्रतिभाओं का  प्रदर्शन किया, जिसमें कबड्डी ब्वायज के शिशु वर्ग में आनी प्रथम, दुराह द्वितीय और बाल वर्ग में नित्थर प्रथम, आनी द्वितीय किशोर वर्ग में नित्थर प्रथम, दलाश स्कूल ने द्वितीय स्थान हासिल किया, जबकि ब्वायज खो-खो में शिशु वर्ग में कुंगश प्रथम, आनी द्वितीय, बाल वर्ग में कुंगश प्रथम, दुराह द्वितीय, जबकि किशोर वर्ग में कुंगश प्रथम और दलाश स्कूल ने दूसरा स्थान हासिल किया। लड़कियों की कबड्डी प्रतियोगिता में शिशु वर्ग में कुंगश प्रथम, नित्थर द्वितीय, बाल वर्ग में दलाश प्रथम, कुंगश द्वितीय, किशोर वर्ग में दलाश प्रथम , नित्थर द्वितीय रहा। लड़कियों के खो-खो में शिशु वर्ग में कुंगश प्रथम, आनी द्वितीय, बाल वर्ग में कुंगश प्रथम, आनी ने द्वितीय स्थान हासिल किया। समूहगान प्रतियोगिता में शिशु वर्ग में कराणा प्रथम, आनी द्वितीय, किशोर वर्ग में नित्थर और कुंगश प्रथम, दलाश ने द्वितीय स्थान हासिल किया। लोक नृत्य के शिशु वर्ग में कुंगश प्रथम, कराणा द्वितीय, जबकि बाल वर्ग में नित्थर प्रथम, थनोग द्वितीय रहा। किशोर वर्ग में कुंगश प्रथम, नित्थर और दुराह द्वितीय स्थान पर रहे। भाषण के शिशु वर्ग में श्वेता थनोग प्रथम, इशिका आनी द्वितीय रहे। बाल वर्ग में अंजली च्वाई और पीयुष कुंगश प्रथम रहे।  दौड़ में राहुल आनी , आयुष आनी, पारस कराणा, हिना कुंगश, अनिशका कुंगश, नैंन्सी कराणा प्रथम रही। दो सौ मीटर दौड़ में रणजीत कुंगश, अक्षित नित्थर, राहुल कुंगश, प्रियंका कुंगश, मीनाक्षी दलाश, अनुषका कुंगश प्रथम रही। चार सौ मीटर में अंकुश, प्रशांत, रणजीत, हीना, पलक, नैंन्सी प्रथम रहे। छह सौ मीटर में अंकित, कुश, शालिनी, आठ सौ मीटर में सप्रेश , प्रियंका प्रथम रहे। पंद्रह सौ मीटर में अमिश और साक्षी प्रथम रहे। विजेताओं के जिला स्तर की खेलें 22 से 24 जून को मणाली स्कूल में होगी। इस अवसर पर कमाडिंग आफिसर हिमांशु आरटी रेजिमेंट अवेरी , दुनी चंद ठाकुर, रोशन लाल गोस्वामी, सोहनी राम, नेक चंद ठाकुर, प्रमोद ठाकुर, राधाकृष्ण, प्रकाश, चुनी लाल सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App