कुंबले सख्त, लेकिन अच्छे इनसान

By: Jun 2nd, 2017 12:06 am

अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कोच पद के लिए किया पूर्व साथी का समर्थन

NEWSलंदन— अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने बुधवार को अपने पूर्व साथी खिलाड़ी अनिल कुंबले का भारतीय टीम के कोच पद के लिए समर्थन किया है। हाल ही में आई खबरों के मुताबिक कुंबले के सख्त रवैये के कारण टीम के कप्तान विराट कोहली और उनके बीच विवाद उपजा था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पिछले सप्ताह कुंबले का कार्यकाल खत्म होने के बाद नए कोच की नियुक्ति के लिए आवेदन मगाएं हैं। कुंबले का एक साल का कार्यकाल चैंपियंस ट्रॉफी के बाद खत्म हो रहा है। हरभजन ने कहा कि अनिल कुंबले सख्त हैं। आप उनसे हमेशा क्रिकेट के बारे में बात कर सकते हैं। वह काफी मेहनती हैं और उनका मानना है कि मैच में अंतिम गेंद तक हार नहीं माननी चाहिए। वह सख्त हैं, लेकिन प्रतिभा से ज्यादा मेहनत को तरजीह देते हैं। एक कोच के तौर पर वह भारतीय क्रिकेट में काफी कुछ बदलाव ला सकते हैं। आप उनके पिछले साल के परिणाम ही देख लें। उन्होंने कहा कि मौजूदा खिलाड़ी ही बता सकते हैं कि उनके अनिल भाई के साथ रिश्ते कैसे हैं। मैंने उनके साथ 15 साल बिताए हैं, लेकिन एक बार भी हममें विवाद नहीं हुआ। क्रिकेट में, खासकर गेंदबाजी में उनके पास काफी दिमाग है। वह आपकी हमेशा मदद करते हैं। मैं जो कुछ हूं वहां तक पहुंचने में उनका बड़ा हाथ है। उन्होंने कहा कि मैं इस टीम का हिस्सा नहीं हूं और मैं नहीं जानता कि अनिल भाई किस तरह से टीम चला रहे हैं। मैं खिलाडि़यों से बात नहीं करता कि क्या चल रहा है, अगर किसी को कुंबले से परेशानी है, तो उसे जाकर उनसे बात करनी चाहिए, क्योंकि वह सम्माननीय इनसान हैं। मैं अपने अनुभव से कह सकता हूं कि उनका किसी के साथ विवाद नहीं हो सकता।

विवाद सुलझा ने लंदन जाएंगे बीसीसीआई अधिकारी

दिल्ली- भारतीय क्रिकेट टीम के राष्ट्रीय कोच अनिल कुंबले और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के बीच आपसी मतभेद और कुंबले के अपने पद पर बरकरार रहने या इस्तीफा देने का मामला प्रशासकों की समिति (सीओए) के दरवाजे पर जा सकता है।  रिपोर्ट के अनुसार सीओए के अध्यक्ष विनोद राय इंग्लैंड दौरे पर जाकर कोच और कप्तान से मुलाकात कर सकते हैं, ताकि मौजूदा आंतरिक विवाद को सुलझाया जा सके। बैठक में उनके साथ बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी व एमवी श्रीधर भी शामिल हो सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App