कुल्लू-मनाली को हवाई सेवा अगले महीने से

By: Jun 21st, 2017 12:05 am

मनाली —  होटल एसोसिएशन मनाली के अध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर ने कहा कि कुल्लू-मनाली के लिए जुलाई महीने में शुरू होने जा रही हवाई सेवा से पर्यटन को पंख लगेंगे। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हवाई सेवा शुरू होने से कुल्लू-मनाली में पर्यटकों की आमद बढ़ेगी। गजेंद्र ठाकुर ने कहा कि मनाली देश का ऐसा हिल स्टेशन है, जहां पर्यटकों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध है। ट्रैकिंग व साहसिक गतिविधियों से लेकर बर्फ की चांदी यहां के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। उन्होंने कहा कि देश भर के करोड़ों पर्यटक मनाली-कुल्लू के दीदार करना चाहते हैं, लेकिन समय के अभाव के चलते वे यहां का रुख नहीं कर पाते, लेकिन अब हवाई सेवा शुरू होने से देश व दुनिया भर के पर्यटक मनाली की वादियों को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने कहा कि मनाली में पर्यटन को बढ़ावा देने को होटल एसोसिएशन गंभीर है और प्रदेश सरकार सहित केंद्र सरकार की यथा संभव मदद करने को तैयार है। ठाकुर ने कहा कि कुल्लू-मनाली में पर्यटन को गति मिलती है तो इससे प्रदेश के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी, जिससे समस्त प्रदेश का विकास होगा। उन्होंने नेरचौक-मनाली फोरलेन सड़क निर्माण को केंद्र सरकार का आभार जताया और आग्रह किया कि कुल्लू-मनाली वामतट मार्ग को भी शीघ्र सुधारें, ताकि ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिल सके। उन्होंने कहा कि हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर ब्यास पुल के निमार्ण सहित बाइपास सड़क को शीघ्र बनाने का भी आग्रह किया गया है। गजेंद्र ठाकुर ने मनाली के अनछुए पर्यटन स्थलों को विकसित करवाने के लिए एसोसिएशन 1995 से प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि चंद्रखणी को रोप-वे से जोड़ा जाता है तो सैलानी साल भर बर्फ के दीदार कर सकेंगे साथ ही रोहतांग का बोझ भी कम किया जा सकता है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App