केंद्र के खिलाफ नारे

By: Jun 21st, 2017 12:07 am

newsहमीरपुर – भारतीय डाक कर्मचारी संघ तृतीय श्रेणी ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को मुख्य डाकघर हमीरपुर के प्रांगण में धरना दिया। यह धरना-प्रदर्शन मंडलीय सचिव देवराज की अगवाई में किया गया। इस दौरान सभी संवर्ग के कर्मचरियों ने अपनी मांगों के समर्थन में केंद्र सरकार के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी की। मंडलीय सचिव देवराज ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि डाक विभाग में सभी संवर्ग के रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरा जाए, सभी डाकघरों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए पांच दिन का कार्य सप्ताह किया जाए, नई पेंशन योजना को बंद किया जाए तथा सभी कर्मचारियों को 50 प्रतिशत पेंशन दी जाए। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को कार्यान्वयन से आई विसंगतियों को दूर किया जाए, केंद्रीय कर्मचारियों को दिए जाने वाले सभी भत्तों की अदायगी अविल व 1-1-2016 से की जाए। डाक कर्मचारी संघ तृतीय श्रेणी ने मांग की है कि कैजुअल व पार्ट टाइम मजदूरों व कर्मियों को सातवें वेतन आयोग की तरजीह पर वेतनवृद्धि दी जाए। डाक विभाग में कार्यरत ग्रामीण डाक सेवकों को कमेटी द्वारा हितकारी अनुशंसाओं को शीघ्र लागू किया जाए।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App