केके कटोच नियामक आयोग के अध्यक्ष

By: Jun 30th, 2017 12:01 am

शिमला — हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग के अध्यक्ष और सदस्य के पदों पर आखिरकार सरकार ने नियुक्ति कर ही दी। पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति रहे प्रो. केके कटोच को सरकार ने आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। इसके साथ ही सदस्य के पद पर चौपाल से कांग्रेसी नेता एसपी कत्याल को नियुक्ति दी गई है। इन दोनों की पदों को भरने के लिए सरकार ने पांच जून तक आवेदन मांगे थे। आयोग के अध्यक्ष का पद गत साल से खाली है, जबकि आयोग के एक सदस्य का कार्यकाल हाल ही में पूरा हुआ था। आयोग की एक सदस्य मीरा आहलूवालिया ने आयोग से इस्तीफा दिया और उन्हें लोक सेवा आयोग का सदस्य बनाया गया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App