कैदी सीख रहे योग साधना

By: Jun 13th, 2017 12:05 am

नाहन —  जिला सिरमौर के नाहन स्थित केंद्रीय आदर्श कारागार में बंदियों को विभिन्न प्रकार की आजीविका से जुड़ी योजनाओं से जोड़े जाने के साथ-साथ शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए भी कार्य किया जा रहा है। इसके लिए बकायदा बंदियों को कारागार में योग भी सिखाया जा रहा है। बंदियों को समय-समय पर योग की जानकारी जेल प्रशासन द्वारा विभिन्न संस्थाआें के माध्यम से प्रदान की जा रही है। केंद्रीय आदर्श कारागार नाहन के करीब 450 बंदी भी जेल प्रशासन की इस प्रयास से जहां अपने आपको आरामदायक महसूस कर रहे हैं, वहीं आजीविका के साधनों से जुड़ने से भी खुश हैं। जेल प्रशासन का कहना है कि इससे जहां बंदी अपनी आमदनी के साधन से जुड़ रहे हैं, वहीं मानसिक तनाव से भी उन्हें आराम मिलता है। केंद्रीय आदर्श कारागार नाहन के अधीक्षक जय गोपाल लोदटा ने बताया कि इस कड़ी में गत तीन दिनों से जेल के सभी बंदियों को योग की विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है। प्रथम दिन में पतंजलि समिति की ओर से उपेंद्र शर्मा द्वारा बंदियों को योग की विभिन्न प्रकार की क्रियाओं की जानकारी दी गई। इसके अलावा आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से कैदियों के लिए योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें महिला बंदियों के साथ-साथ करीब 450 बंदियों ने योग साधना की। कार्यक्रम का संचालन आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षक भानु प्रताप ने की। उन्होंने कैदियों को बताया कि बंदियों को इस बात को भूल जाना चाहिए कि उनसे कोई दोष हुआ है।  भानु प्रताप सेवल ने बताया कि 21 जून को योग दिवस के अवसर पर श्रीश्री रविशंकर धर्मशाला आ रहे हैं तथा वह हिमाचल के लोगों को योग की विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्रदान करेंगे। इस अवसर पर जेल अधीक्षक जय गोपाल लोदटा व उपाधीक्षक जेल विकास भटनागर ने पतंजलि योग समिति व आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्यों का इस कार्य के लिए आभार जताया तथा कहा कि भविष्य में बंदियों को प्रतिदिन योग साधना करवाई जाएगी।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App